भारतस्वास्थ्य

Coronavirus Live Update: कोरोना मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में 4,362 मामले हुए दर्ज, 66 की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4 हजार 362 मामले दर्ज हुए हैं और इसी दौरान 66 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन के मुकाबले मामलों को कमी देखने को मिली है। रविवार 5 हजार 476 मामले दर्ज हुए थे। आइये जानते हैं देश में कोरोना की क्या है स्थिति।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 9 हजार 620 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 54 हजार 118 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 102 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 98 हजार 95 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में 1लाख 49 हजार नए कोरोना केस दर्ज, नए मामलों में आई गिरावट

अबतक करीब 178 करोड़ खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 4 लाख 80 हजार 144 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 178 करोड़ 90 लाख 61 हजार 887 डोज़ दी जा चुकी हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरीए 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो