ट्रेंडिंग

धवन और श्रेयस ने कोरोना को दी मात, जानें गायकवाड़ का हेल्थ अपडेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कोरोना-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति भी दे दी गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। धवन और अय्यर उस मुकाबले में नहीं खेले थे। धवन की जगह ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। समाचार एजेंसी ANI को एक सूत्र ने बताया, “हां, शिखर और श्रेयस ने कोरोना-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। उन्हें ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी गई है। ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं।

 

भारतीय टीम आठ फरवरी को शाम में अभ्यास करेगी। इसमें शिखर धवन और अय्यर भाग ले सकते हैं। पहले वनडे से पूर्व धवन और अय्यर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और स्टैंडबाई गेंदबाज नवदीप सैनी भी कोविड संक्रमित पाए गए थे। इन चारों के साथ कोचिंग स्टाफ के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए थे।

भारतीय टीम ने इसके बाद मयंक अग्रवाल और ईशान किशन को टीम में शामिल किया। मयंक बायो-बबल में देरी से जुड़ने के कारण पहले वनडे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। किशन को पहले ही T-20 टीम में शामिल किया गया था। इसलिए वे पहले से ही बायो-बबल में थे। उन्हें पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका दिया गया।

तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को तो तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। तीसरा वनडे पहले 12 फरवरी को होना था, लेकिन IPL नीलामी के लिए उसे एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी आयोजित होगी। इसके बाद 16 फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जानी है।

Related Articles

Back to top button
Share This
चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज लाल साड़ी में नेहा शर्मा को देखकर थम गईं सबकी निगाहें
चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज लाल साड़ी में नेहा शर्मा को देखकर थम गईं सबकी निगाहें