विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

महिंद्रा एक्सयूवी 300 EV इस दिन होनी है लांच, जाने तारीख और अन्य स्पेसिफिकेशन

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिमांड दिन पर दिन मार्केट में बढ़ती जा रही हैं शायद यही वजह है कि सभी बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट पर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भारतीय बाजार में उतारने की योजना भी बना रही है, वही महिंद्रा ने ऐलान किया है कि साल 2023 के आखिर में वह भारत में एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च कर देगी। कंपनी ने कहा कि आने वाले दिनों में वे अपनी पूरी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल रणनीति को सामने रखने वाली है। महिंद्रा को हमेशा से ही भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल स्पेस में एडवांटेज मिला है लेकिन प्रोडक्ट इनोवेशन की कमी और तेजी ना दिखाने के कारण दूसरे ब्रांड इस सेगमेंट में हावी हो गए हैं। इन ब्रांड में टाटा मोटर्स, हुंडई और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं, और अब जल्द ही सुजुकी भी अपनी वैगन आर (Wagon-R EV) इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं हालांकि नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन के द्वारा महिंद्रा भी अपनी वही पुरानी पोजीशन वापस हासिल करने के टारगेट को लेकर आगे बढ़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो कंपनी ने कुछ सालों पहले ऑटो एक्सपो में ही केयूवी हंड्रेड (KUV 100) को शोकेस किया था हालांकि अब तक माइक्रो एक्सयूवी का प्रोडक्शन शुरू नहीं हो पाया जिसके बाद एक्सयूवी 300 इलेक्ट्रिक व्हीकल को साल 2023 के आखिर में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है। यहां इसका मुकाबला कई पहले से मौजूद व्हीकल्स से होने वाला है इनमें टाटा की Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसे गाड़ि‍यां शामिल हैं।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक मार्केट में दम दिखा रही हैं उनमें e-verito कंपैक्ट इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सरकारी एजेंसियों और फ्लाइट ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध है।
महिंद्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ (CEO) अनीस शाह ने कहा कि कंपनी अब थ्री और फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर फोकस कर रही है जल्द ही एक डिटेल ईवी प्रोडक्ट स्ट्रेटजी का ऐलान किया जाएगा। ये इस बात का इशारा देता है कि आने वाले वक्त मेंकेयूवी हंड्रेड (KUV 100) को भी लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि हमने इलेक्ट्रिक कारों के बारे में अपनी योजना की घोषणा कर दी थी। साल 2023 के आखिर में हम पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 300 लॉन्च करेंगे और जल्द ही भारत में पोर्टफोलियो योजना का ऐलान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो