राज्य

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, सिखों पर लगाया दांव

चंडीगढ़(एएनआई): पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बीच बंटवारा हो गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख 37 सीटों पर और वहीं शिअद-संयुक्त प्रमुख 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि गठबंधन में भाजपा पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) शामिल हैं।

60 फीसदी सिख प्रत्याशी होंगे

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है जिनमें 13 किसान समुदाय से और एससी समुदाय से नौ उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उनमें से आधे से अधिक सीट पर सिख उम्मीदवारों को उतारेगी,जिनमें ज्यादातर किसान और ओबीसी तथा अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों से होंगे बीजेपी ने कहा कि 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने जा रहे चुनाव में पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवार सिख समुदाय से, खासतौर पर किसान और अन्य पिछड़ा वर्ग से होंगे

भाजपा गठबंधन में वरिष्ठ साझेदार की भूमिका निभाएगी।पंजाब चुनाव के लिए त्रिकोणीय गठबंधन (भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त)।भारतीय जनता पार्टी ने ही 33 से 35 सिख चेहरों को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ चुनाव लड़ रही है।

चुनाव में भाजपा की संभावनाओं के बारे में चुघ ने शनिवार को कहा था कि पार्टी अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका देगी। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा या गठबंधन किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगा? चुघ ने कहा, ‘‘सभी विकल्प खुले हैं।’’ कांग्रेस के पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए चुघ ने कहा, ‘‘पंजाब, विभाजन से सर्वाधिक प्रभावित हुआ और आज की तारीख तक पाकिस्तान के चलते। इसलिए, यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उन दोस्तों को खारिज कर देगा जो उन्हें शांति का दूत बताते हैं।’’

 

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो