भारतमनोरंजनराज्य

सोनू सूद की बड़ सकती है मुश्किलें , पंजाब के मोगा में उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज |

फिल्म अभिनेता सोनू सूद आज कल अपनी बहन के चुनाव प्रचार में लगे हुए है । सोनू सूद के खिलाफ देर रात रविवार को थाना सिटी-1 में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। सोनू सूद को पर्यवेक्षक के निर्देश पर जिस कार में पुलिस ने रोका था, उस कार को इंपाउंड कर दिया है। एसडीएम सतवंत सिंह ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई पर्यवेक्षक के निर्देश पर सीधे एसएसपी के स्तर से हुई है। उन्होंने कार को इंपाऊंड नहीं कराया है।

नियम के अनुसार मतदान वाले दिन चार व्यक्ति साथ में गाड़ी में नहीं घूम सकते है ।गाड़ी रोके जाने पर सोनू ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी । सोनू सूद का आरोप था कि मोगा विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के प्रत्याशी मतदाताओं को पैसे आदि बांटकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

साेनू मुंबई के कुछ लोगों के साथ कर रहे थे प्रचार :-

थाना सिटी-1 में दर्ज एफआइआर के अनुसार सूचना मिली थी कि मुंबई के कुछ लोगों के साथ सोनू सूद अपनी बहन मालविका सूद के लिए प्रचार कर रहे थे। बहन मालविका सूद ने कांग्रेस की मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। हालांकि जिस कार में वह सवार थे वह खुद सोनू सूद के नाम पर रजिस्टर नहीं है। थाने के रिकार्ड के अनुसार गाड़ी दत्त रोड मोगा निवासी हरविंदर सिंह उर्फ काला के नाम पर रजिस्टर है। हालांकि ये कार अक्सर सोनू सूद के आवास पर ही खड़ी मिलती है। वह चुनावों में इसका प्रयोग करते पाए गए।

साेनू ने किया आरोपो से इंकार :-

एफआइआर के अनुसार चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी हरप्रीत सिंह ने यह दावा किया है कि उन्हें एक मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू अपनी बहन के लिए मुंबई के लोगों के साथ प्रचार कर रहे हैं और जब वह मौके पर पहुंचे तो सोनू लंडेके में एक मतदान केंद्र के बाहर कार में सवार थे। सोनू सूद अपने ऊपर लगे आरोपों को पहले ही नकार चुके हैं, उनका कहना है हिक उन्हें सूचना मिली थी कि अकाली प्रत्याशी बरजिंदर सिंह बराड़ उर्फ ​​मक्खन मतदान केंद्र के बाहर स्थित पार्टी बूथ में बैठे हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे। इसी सूचना के आधार पर वे गए थे।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर