राज्य

UP Assembly Election 2022: में पांचवें चरण में रिकॉर्ड 54.53 फीसदी मतदान

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) अपने अंतिम दौर में चल रहा है. आज यानी रविवार को पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान किया गया. यूपी में अब केवल दो चरणों का ही मतदान शेष है, जिसके बाद 10 फरवरी को मतगणना के बाद ​परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. यूपी के 5वें चरण के लिए हुए मतदान की बात करें तो चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में लगभग 54.53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ।

54.53 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा

चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 54.53 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति थी, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों तक पहुंचने में समय लगता है। सबसे अधिक 59.64 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जिले में दर्ज किया गया, इसके बाद अयोध्या में 58.01 प्रतिशत और श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान प्रयागराज में 51.99 फीसदी, अमेठी में 53.99 फीसदी, बहराइच में 54.60 फीसदी, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, गोंडा में 54.66 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी, प्रतापगढ़ में 51.99 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी और सुल्तानपुर में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश के भाग्य का भी फैसला 10 फरवरी को

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) अपने पीक पर पहुंच गया है. यूपी में चुनाव के केवल अब निर्णायक चरण ही शेष हैं. बाकि बचे दो चरणों के साथ ही उत्तर प्रदेश के भाग्य का भी फैसला हो जाएगा. 10 फरवरी को वोट खुलने के साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि सूब इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है. हालांकि यूपी में इस बार भारतीय जनता पार्टी और सपा—रालोद गठबंधन के बीच मुकाबला बना हुआ है. हालांकि अभी यह बताना मुश्किल है कि चुनाव में जीत किसकी होगी और हार किसकी तकदीर बनेगी.

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो