
जो रूट: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है।
जो रूट: भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और अब चौथा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर ध्यान देगा। इस मुकाबले में सबकी निगाहें टीम इंडिया और इंग्लैंड की टक्कर पर नहीं बल्कि इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट के एक बड़े व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर होंगी।
नया कीर्तिमान बना सकते हैं- जो रूट
दरअसल, जो रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उनके पास अब जैक कैलिस (13289 रन) और राहुल द्रविड़ (13288 रन) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। फिलहाल, रूट के नाम पर 13259 टेस्ट रन दर्ज हैं। यानी, उन्हें सिर्फ 31 रनों की कमी है और दोनों महान खिलाड़ियों को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। सिर्फ रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर इसके बाद आगे बढ़ेंगे। इस सीरीज में पोंटिंग को भी पीछे छोड़ने का अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें बस 120 रन चाहिए।
also read:- गुयाना अमेजन वारियर्स ग्लोबल सुपर लीग 2025 का नया चैंपियन…
टीम क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15921 रन
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13378 रन
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 13289 रन
राहुल द्रविड़ (भारत) – 13288 रन
जो रूट (इंग्लैंड) – 13259 रन
जो रूट की शानदार फॉर्म जारी
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट लगातार रन बना रहा है। उनका भारत के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है और मौजूदा सीरीज में भी इंग्लैंड को मुश्किल से निकालकर मजबूत बनाया है। वह अब तक तीन मैचों की छह पारियों में 50 के औसत से 253 रन बना चुका है। इसमें शतक और अर्धशतक हैं। रूट से मैनचेस्टर के चौथे टेस्ट में एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद है। इस बार वह इंग्लैंड को सीरीज में जीत दिलाकर इतिहास में अपना नाम लिख सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जो रूट इस मुकाबले में 31 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के और करीब पहुंच पाते हैं या नहीं।