मनोरंजन

KGF Chapter-2 के आने से पहले ही youtube पर 45 करोड़ लोगों ने देख डाली KGF Chapter -1

केजीएफ 2′ (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हुए एक काफी लंबा वक्त बीत चुका है. और जल्द ही फिल्म भी रिलीज होनी हैं ।ऐसे में फैंस को कन्नड़ स्टार यश (Yash) की फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. इसका पहला भाग KGF Chapter–1 भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. ‘बाहुबली’ (Bahubali) सीरीज की तरह ही ‘केजीएफ चैप्टर 1’ को भी फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था और पूरे देश में इस फिल्म के चर्चे थे. आज भी KGF–1 का क्रेज लोगों में इतना ज्यादा है की Youtube पर अभी तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख चुके है। बता दें कि KGF का पहला पार्ट chapter–1 को 2018 में रिलीज किया गया था. कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी (hindi) में आई इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड भी बने. यह ऐसी पहली कन्नड़ मूवी थी, जिसने कुल 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं यह चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म भी थी, जिसके द्वारा सबसे ज्यादा कमाई की गई थी. कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 एक बेहद कामयाब फिल्म हरही, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. 1960 के दौर की यह एक पीरियड फिल्म थी, जिसमें कोलर गोल्ड फील्ड्स को लेकर सक्रिय माफियाओ की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में डब करके भी रिलीज की गई थी और उसका दूसरा भाग भी इन चारों भाषाओं में रिलीज किया जाना है. इस फिल्म ने यश को उत्तर भारत (North India) में खूब लोकप्रियता भी दिलवायी थी.

इस फिल्म की बड़ी सफलता का एक बड़ा कारण थे ख़ुद एक्टर यश. उनके शानदार अभिनय ने फिल्म केजीएफ (KGF) को इस मुकाम पर पहुंचा दिया. पैन-इंडिया सुपरस्टार यश ने केजीएफ (KGF) को एक ब्रांड बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस फिल्म की सफलता से उन्हें भी खूब फायदा भी मिला है.
केजीएफ (KGF) चैप्टर 1 में यश के साथ ही श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग, अर्चना जॉइस सहित कई और स्टार नजर भी आए थे, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी एक्टर ने सुर्खियां बटोरी थीं, तो वह थे गरुड़ा के किरदार में नजर आए रामचंद्र राजू ।

Related Articles

Back to top button