https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्स-आर्मी ऑफिसर दिशा पाटनी की बहन Khushboo Patani ने ऐसा काम किया कि हर कोई तारीफ कर रहा है

Khushboo Patani ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक नवजात बच्ची खंडहर जैसी नजर आ रही जगह पर, जमीन पर लेटा नजर आ रहा है।

बोलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन Khushboo Patani पूर्व सैनिक थीं। खुशबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकी खुशबू ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बरेली में अपने घर के निकट एक लावारिस छोड़ दिए गए बच्चे को बचाया और वादा किया कि उसका ख्याल रखेंगी। सोशल मीडिया पर खुशबू पाटनी का काम बहुत पसंद किया जा रहा है।

दिशा की बहन ने काबिल-ए-तारीफ काम किया

Khushboo Patani ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक नवजात बच्ची खंडहर जैसी नजर आ रही जगह पर, जमीन पर लेटा नजर आ रहा है।वीडियो में खुशबू इस स्थान पर आती है और बच्ची को उठाती है। जब बच्ची रोने लगती है, तो Khushboo Patani उसे चुप कराती है। जब बच्ची कम्फर्टेबल हो जाती है तो खुशबू उसे अपनी बाहों में उठाती हैं और साथ ले जाती हैं। वीडियो के आखिर में खुशबू वीडियो बना रहे शख्स से बच्ची के चेहरे पर फोकस करने को कहती हैं।

वीडियो में Khushboo Patani ने अपील की

Khushboo Patani कहती हैं “अगर आप बरेली से हैं और यह आपकी बच्ची है, तो हमें बताइए कैसे इस बच्ची को माता-पिता इस सुनसान जगह छोड़ गए हैं। ऐसे मां-बाप पर गुस्सा आता है।यह कहते हुए खुशबू पटानी वीडियो बंद कर देती हैं और लोगों से अपील करती हैं कि बच्ची को पहचानने में मदद करें। वीडियो के कैप्शन में खुशबू ने लिखा, “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय।” उम्मीद है कि इसकी अथॉरिटीज पूरी तरह से इसका ख्याल रखेंगे। वीडियो में खुशबू ने बरेली पुलिस, योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग किया है।

कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने तारीफों के पुल बांधे

दिशा पाटनी की बहन Khushboo Patani ने लिखा कि देश की बेटियों को बचाइए। यह सब कब तक जारी रहेगा? मैं पक्का करूंगी कि यह बच्ची सही हाथों में जाए। ताकि उसकी आगे की जिंदगी खुशहाल हो सके। खुशबू को इस वीडियो के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “सिपाही हमेशा ड्यूटी पर होता है। आपको सलाम है मैम।” भूमि पेडनेकर ने लिखा, “ईश्वर उस पर और तुम पर अपनी कृपा बनाए रखे।” एक फैन ने लिखा कि भले ही वो आर्मी से रिटायर हो गई है, लेकिन वो हमेशा देश की जवान रहेगी।

Related Articles

Back to top button