
जैकी भगनानी पर फराह खान ने किया मजाक, कहा- “10 फ्लोर की इमारत अब 5 रह गई!” जानें जैकी की फ्लॉप फिल्म, नुकसान और वाशु भगनानी की स्ट्रगल स्टोरी।
फराह खान व्लॉग: निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी हाल ही में चर्चा में आ गए जब फराह खान ने अपने कुकिंग व्लॉग में उन्हें मजाकिया अंदाज़ में रोस्ट कर दिया। फराह खान, जैकी और रकुल प्रीत सिंह के आलीशान घर पहुंचीं और वहीं उन्होंने इशारों-इशारों में जैकी की आर्थिक स्थिति पर चुटकी ली।
फराह खान का जबरदस्त ह्यूमर, जैकी पर कसा तंज
फराह खान अपने नए कुकिंग व्लॉग के लिए जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने घर के इंटीरियर्स की झलकियां भी दिखाई और कपल की लव स्टोरी पर भी बात की। लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था फराह का जैकी पर किया गया मजाक। जैकी के लग्जरी अपार्टमेंट की ओर इशारा करते हुए फराह ने कहा – “हमें भी प्रोड्यूसर बनना है।”
इस पर जैकी ने हंसते हुए कहा, “प्रोड्यूसर नहीं, रियल एस्टेट में काम करो।” जिसके बाद फराह ने तुरंत तंज कसते हुए जवाब दिया -“हां सही है, क्योंकि पहले इनके पास 10 फ्लोर थे, अब प्रोड्यूसर बनने के बाद सिर्फ 5 बचे हैं!”
फराह के इस चुटीले कमेंट पर रकुल, जैकी और व्लॉग की पूरी टीम ज़ोर-ज़ोर से हंस पड़ी।
जैकी भगनानी की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से हुआ बड़ा नुकसान
फराह की ये बात केवल मजाक नहीं थी। दरअसल, जैकी भगनानी की 2024 में रिलीज़ हुई बिग बजट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारे थे, लेकिन लगभग ₹350 करोड़ के बजट के बावजूद फिल्म सिर्फ ₹111.5 करोड़ की ही कमाई कर पाई।
इस नुकसान की भरपाई के लिए भगनानी परिवार को मुंबई स्थित 10 मंजिला इमारत में से 5 फ्लोर बेचने पड़े, साथ ही एक ऑफिस भी नीलाम करना पड़ा। फराह खान की मजाकिया टिप्पणी उसी संदर्भ में की गई थी।
also read:- राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में हुआ जानलेवा हमला,…
पिता वाशु भगनानी से मिली प्रेरणा
व्लॉग में जैकी ने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता और दिग्गज निर्माता वाशु भगनानी ने जीवन में कई बार असफलताओं का सामना किया। जैकी ने कहा: “मेरे पापा फुटपाथ पर साड़ियां बेचा करते थे। उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर बार कमबैक किया।” इस बातचीत के ज़रिए जैकी ने साबित किया कि असफलता के बाद भी उम्मीद और मेहनत से फिर से खड़ा हुआ जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
फराह खान का यह व्लॉग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स फराह के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई फैंस जैकी की ईमानदारी और संघर्ष से भी प्रभावित नजर आए।
For More English News: http://newz24india.in