19 फरवरी को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर। हालांकि आज तो शादी है, लेकिन शादी के कई फंग्शन्स पहले से ही खूब जोरशोर से मनाएं जा रहे है। प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई, हल्दी हुई और कॉकटेल पॉर्टी भी, इन सभी प्रोग्राम्स में घरवालों ने खूब मस्ती की। इस शादी में वैसे तो घर के सभी लोग डांस और मस्ती करते नजर आएं, लेकिन खासतौर पर शिबानी की बहन अनुषा और रिया चक्रवर्ती ने अपनी परफॉमेंस को सिक्रेट रखा था। तो देर किस बात की आप भी देखिए शिबानी और फरहान की शादी में डांस की एक छोटा सी क्लिप…
View this post on Instagram