राज्यराजस्थान

वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने अलवर के कठूमर में इवांका स्कूल में शैक्षिक सेमिनार और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान कठूमर विधायक श्री रमेश खिंची भी मौजूद रहे।

वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि शिक्षा देश का भविष्य निर्धारित करती है। शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी समाज आगे बढ सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए निरन्तर सकारात्मक कदम उठाए गए हैं तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दोनों बजट घोषणाओं में अलवर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में कई सौगाते दी है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमारी बेटियां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर देश के शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं देकर देश-विदेश अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने कक्षा दस में 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले श्रेयांश खंडेलवाल सहित बीस प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही मंत्री श्री शर्मा और कठूमर विधायक श्री खिंची ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया और सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड लगाने और पौधो की नियमित देखरेख करने की शपथ दिलाई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण की शुद्धता के लिये अधिक से अधिक औषधि वाले पौधे लगाने का आह्वान भी किया। इस उन्होंने मैथना गांव में वन विभाग की 1452 बीघा जमीन पर बाऊंड्री बाल और पौधारोपण और गोशाला खुलवाने का आश्वासन दिया

इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की शोभायात्रा में की शिरकत—संजय शर्मा

वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने अलवर शहर में इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की शोभायात्रा में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का मेला अलवर वासियों के लिए आस्था का केंद्र है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ महाराज के मेले का आयोजन किया जाता है जो सुख, समृद्धि व खुशहाली के साथ अच्छी वर्षा लेकर आता है। इससे पहले मंत्री श्री संजय शर्मा ने सर्किट हाउस में अपने नियमित पौधारोपण के तहत पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 For More English News; http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button