मनोरंजन

शादी के कुछ ही दिनों बाद शिबानी दांडेकर हुई प्रेग्नेंट! इन एक्ट्रेसेस ने भी शादी से पहले ही दी थी गुड न्यूज

वैसे तो बाॅलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी शादी से पहले ही प्रेग्नेंसी की खबर वायरल हो गईं थीं। ऐसा ही कुछ बाॅलीवुड इंडस्ट्री की हालिया मैरिड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के साथ देखने को मिल रहा है। जी हां, अब शादी के महज कुछ ही दिनों के बाद ही शिबानी की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उनका पेट काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इस बढ़े हुए पेट को लोग शिबानी का बेबी बम्प समझकर उन्हें प्रेग्नेंट समझ रहे हैं। फिलहाल तो शिबानी के प्रेग्नेंट होने की कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है। आइए ऐसी ही कुछ और एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं, जिनकी प्रेग्नेंसी की खबर शादी से पहले ही क्लीयर हो गई थीें।

दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने पिछले साल 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी। शादी के ढेड़ महीने बाद हनीमून पर गई थीं, जहां से उन्होंने बेबी बम्प के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। दीया ने 14 मई को प्रीमैच्योर बेटे अव्यान आजाद रेखी को जन्म दिया था, जो दो महीनों तक एनआईसीयू में भर्ती थी। बेटे के डिस्चार्ज होने के बाद दीया ने जुलाई में इस बात की अनाउंसमेंट की थी।

श्रीदेवी​​​​​​​​​​​​​​
श्रीदेवी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस रही जिन्होंने शादी से पहले अपने प्रेग्नेंट होने की बात मीडिया में अनाउंस की थी। उनका अफेयर बोनी कपूर के साथ चल रहा था। जब श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई, तब बोनी मोना शौरी के साथ शादीशुदा जीवन जी रहे थे। बाद में उन्होंने अर्जुन और अंशुला की मां मोना से तलाक लिया और 1996 में श्रीदेवी से शादी की। शादी के पूरे 9 महीने बाद श्रीदेवी ने जाह्नवी को जन्म दिया था।

नेहा धूपिया
10 मई 2018 को अंगद बेदी से गुपचुप शादी करने के महज दो महीने बाद ही प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इसके बाद से फिर ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि नेहा को प्रेग्नेंसी की वजह से ही जल्दबाजी में शादी करने का फैसला लेना पड़ा था। हालांकि, पिछले तीन महीने से नेहा और अंगद इस बात से इनकार करते आ रहे थे।

कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा ने 2007 में रणवीर शौरी के साथ डेटिंग शुरू की थी। इसके बाद दोनों ने सितंबर 2010 में शादी की और छह महीने बाद ही कोंकणा ने बेटे हारुन को जन्म दे दिया जिससे ये साफ हो गया कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं।

नीना गुप्ता
नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर में थीं तभी वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। नीना की विवियन से शादी नहीं हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चे को जन्म देने की ठानी और फिर बेटी मसाबा को जन्म दिया। विवियन ने नीना से शादी नहीं की और फिर नीना ने सिंगल मदर बनकर बेटी की परवरिश की।

सारिका
सारिका और कमल हासन लिव इन रिलेशन में थे। इसी दौरान 1986 में सारिका प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने बेटी श्रुति को जन्म दिया। इसके दो साल बाद सारिका और कमल हासन ने शादी कर ली।

 

Related Articles

Back to top button