भारत

Amazon और flipkart पर गर्मियों से पहले ही पाए ,Air coolers पे आकर्षक डील्स !

अपने भारत देश में भीषण गर्मी से राहत पाने का सबसे आसान तरीक़ा है ,Air Cooler । यह air coolers आपको तेज हवा,ज्यादा कूलिंग के साथ साथ कम बिजली और लो मेंटेनेंस की बड़ी रेंज में आते है ।अपने देश में गर्मियों का मौसम जल्द हाई आने वाला है । गर्मियों के आने से पहले आप air cooler पे कुछ आकर्षक डील्स पा सकते है । इन बेहतरीन डील्स को आपके लिए लेकर आए है फ्लिपकार्ट और ऐमज़ान । आज हम आपको ऐसे ही कुछ air coolers के बॉर में बताएँगे जिनको आपक ऑनलाइन amazon और flipkart से भारी छूट में ख़रीद सकते है ।

1. बजाज platini Px97 torque 36 ltr personal air cooler :- बजाज के इस air cooler को आप e- commerce site amazon से ख़रीद सकते है । इस कूलर की क़ीमत मात्र ₹6949 है । एक मीडीयम रूम के लिए ये कूलर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है ।इस कूलर में air circulation के लिए टर्बो फ़ैन टेक्नॉलोजी का उपयोग किया गया है ।

2. ऑरीएंट इलेक्ट्रिक 20लीटर पर्सनल air कूलर :- Orient का यह air cooler आपको फ्लिपकार्ट में आसानी से मिल सकता है । इस कूलर को आप फ्लिपकार्ट से मात्र ₹5299 में ख़रीद सकते है । इस air cooler का total कूलिंग area 150sqft से भी अधिक है । इस कूलर में तीन स्पीड सेटिंग्स है और इसकी टंक कपैसिटी 20 लीटर के आस पास है ।

3. Havells का touno personal air कूलर :- Havells का ये touno पर्सनल air cooler e कामर्स साइट ऐमज़ान पे उपलब्ध है । इसे मात्र ₹6499 में ऐमज़ान से ख़रीदा जा सकता है । इस कूलर के टैंक की कपैसिटी 18 लीटर है । havells कम्पनी का दावा है कि यह कूलर माइक्रो पर्टिकल को ख़त्म कर के आस पास के वातावरण को साफ़ करता है और मच्छरों को पनपने बिलकुल भी नो देता ।

4.सिम्फ़नी डाइयट 12t पर्सनल air टॉवर for home :- सिम्फ़नी के इस कूलर में आपको 12 लीटर की tank कपैसिटी है । इस कूलर में दिए गए powerfull ब्लोअर की मदद से आपको काफ़ी ठंडी हवा प्राप्त होगी । इस कूलर की क़ीमत मात्र ₹6299 है । इसको आप ऐमज़ान e कामर्स साइट से ख़रीद सकते है ।

Related Articles

Back to top button