गोविंदा की पत्नी ने इन पांच स्पष्ट बयानों से तलाक की अफवाहों को हवा दी, हर किसी को चौंका दिया

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का तलाक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अत्यधिक चर्चा है कि एक्टर अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। इन अफवाहों के बीच बहुत सारे दावे हैं।
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का तलाक हुआ है, जिसकी खबरें हर जगह छाई हुई हैं। समाचारों के अनुसार, वह सुनीता आहूजा से 37 साल की शादी को समाप्त करने जा रहे हैं। फिर भी गोविंदा और सुनीता अभी तक इन आरोपों पर बोल नहीं रहे हैं, और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है। गोविंदा के मैनेजर का भी एक बयान वायरल हुआ, जिसमें इन्हें अफवाह बताते हुए कहा गया कि ये परिवार के किसी सदस्य की शरारत हैं। फिलहाल, गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कई बयान दिए हैं जो चर्चा में हैं। अब उनकी बेबाकी इस मुद्दे को हवा दे रही है। मजाकिया अंदाज और गुस्से में कही गई उनकी कई बातें वायरल हो रही हैं। इस मामले को हवा देने वाले पांच बयान हम आपके लिए लाए हैं।
सुनीता के पांच गलत दावे
एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था, ‘मर्द गिरगिट जैसा होता है, उसे पकड़ कर रखो, जैसे मैंने रखा है। नहीं आता हाथ तो मारो अच्छे से।’
उस इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि वह अपने पति गोविंदा से अलग रहती हैं। गोविंदा बंगले में रहते हैं, जबकि सुनीता अपने दोनों बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती है। इसके बाद ही संबंधों में अफवाहें शुरू हुईं।
कर्ली टेल्स से बात करते हुए सुनीता ने बताया कि वह अपना जन्मदिन अकेले मनाती है। उन्होंने कहा, ‘पति-बच्चे, खुद के लिए कब जियोगे आप? हर साल बर्थडे में सुबह मैं पूजा-पाठ करती हूं. जैसे 8 बजते हैं, बोतल खोलकर अकेले केक काटती हूं दारू पीती हूं।’
एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, “मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं होना चाहिए।” छुट्टियों पर वो नहीं जाता। मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी का मजा लेना चाहती है. वो काम में बहुत बिजी रहता है, मुझे ऐसा कुछ याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों. अबमुझे नहीं पता कि वह बदल गया है या नहीं।’
वैलेंटाइन डे पर सुनीता रेड ड्रेस में अकेली थी। जब उनसे पूछा गया कि वह अकेली क्यों दिखती हैं, तो उन्होंने कहा कि गोविंदा अपने वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर रहा है। बाद में इस दावा को मजाक बनाते हुए कहा कि वे अपने काम में व्यस्त हैं। वो अपने काम को ज्यादा वक्त देते हैं।
सुनीता ने कहा था- लोग कर रहे हैं अलग करने की कोशिश
इससे पहले भी बातचीत के दौरान सुनाता ने कहा था, ‘कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता। मुझे उसके साथ बहुत मजा आता है। ऐसे परिवार के ही लोग हैं, जो चाहते हैं कि हम अलग हो जाए। मगर मैं किसी को घर नहीं तोड़ने दूंगी। मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं।’ सुनीता के इस बयान में किस परिवार वाले की ओर इशारा था ये जाहिर नहीं हुआ।