बिहार

Munger University: भरा जा रहा है स्नातक पार्ट वन और टू का परीक्षा फॉर्म, ये है अंतिम तारीख, बाद में लगेगा लेट फाइन

Munger University (मुंगेर विश्वविद्यालय) Latest Update:

Munger University में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के दूसरे सेमेस्टर के लिए एडमिशन की तारीखों की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा है उनके पास दो दिन का अतिरिक्त समय है। ऐसे छात्रों को फॉर्म भरने और विलंब शुल्क का भुगतान करने की अनुमति होगी। हालांकि अगर छात्र समय पर फॉर्म नहीं भरते हैं तो उन्हें इस बार स्नातक पार्ट टू की परीक्षा से चूकना पड़ेगा. इसके अलावा स्नातक पार्ट टू और ग्रेजुएशन पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 8 जून तक भरे जा सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपके पास 8 जून तक का समय है:

Munger University के 32 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 सहित सत्र 2021-24 व सत्र 2020-23 और सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 व सत्र 2021-24 बैकलॉग विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है.। छात्र 8 जून तक बिना विलंब शुल्क दिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। Munger University के परीक्षा निदेशक डॉ. अमर कुमार ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 8 जून तक भरे जाएंगे। कोर्स के छात्र 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क देकर 9 से 11 जून के बीच परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 500 रुपये शुल्क है:

डॉ अमर कुमार ने कहा कि छात्रों को बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 500 रुपये का ऑनलाइन शुल्क देना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 600 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा फॉर्म भरने से पहले छात्रों को पहले अपने संबंधित संस्थानों में दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। स्नातक द्वितीय खंड के लिए अब तक कुल 9046 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इनमें कला संकाय से 8,022 छात्र, विज्ञान संकाय से 938 छात्र और व्यवसाय संकाय से 86 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे। अब तक पार्ट-1 के 760 बैकलॉग विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. अब तक कला संकाय से 660, विज्ञान संकाय से 94 तथा व्यवसाय संकाय से 6 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है।

 

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज