राज्यराजस्थान

Rising Rajasthan इनवेस्टर मीट पाली का भव्य आयोजन, राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिये कृत संकल्पित

Rising Rajasthan- इनवेस्टर मीट पाली का भव्य आयोजन, राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिये कृत संकल्पित- स्वायत्त शासन राज्य मंत्री

  • 4 हजार 55 करोड़ रुपए के 136 एमओयू, 16 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
Rising Rajasthan: पाली जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशानुसार प्रदेश के औधोगिक विकास के लिये सभी प्रयास किये जा रहे है, जिनमें बिजली सडक, रेल की कनेक्टिविटी, नियमों का सरलीकरण किया गया है, जिससे कि निवेशकों को अनावश्यक परेशानी ना हों और वे सरलता से अपने उद्योग व्यापार को स्थापित कर सके। वे बुधवार को पाली जिले के फालना कस्बे में फालना उद्योग मंडल में जिला प्रशासन, उद्योग केन्द्र, रीको के तत्वावधान में आयोजित राईजिंग राजस्थान- पाली जिला  इनवेस्टर मीट में उपस्थित समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में आ सके जिसके लिये वे कृतसंकल्पित है।
समारोह में पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पाली जिले में पूर्ण संभावनायें हैं कि जो अनुकूल वातावरण उद्योगों के विकास के लिये प्रदान करती है। इस अवसर पर पाली सांसद  श्री पीपी चौधरी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पाली जिला औधोगिक विकास की सभी प्रचुर संभावनायें है जिनमें बिजली सड़क बड़े शहरों से कनेक्टिवटी, अनुकुल,ल जलवायु, स्कील श्रमिक आदि उपलब्ध है।
इस अवसर पर पाली जिला प्रमुख रश्मि सिंह, बाली विधायक श्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और अपने सुझाव और क्षेत्र की बातों को रखा। साथ ही बाली क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं व बातों को रखा। कार्यक्रम में पाली जिला कलक्टर श्री एलएन मंत्री ने निवेशक मीट का परिचय दिया और इस सम्बन्ध में किये गये प्रयासो की जानकारी दी।

एमओयू का हस्तान्तरण किया निवेशको का किया सम्मान, अनुभव किये साझा—

कार्यक्रम में 4 हजार 55 करोड रुपए के 136 एमओयू का हस्तान्तरण किया गया और निवेशको का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button