आर्यन खान का डायरेक्शन: तारीफ के साथ हुई शिकायत
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वेब सीरीज के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। प्रिव्यू इवेंट में बॉबी देओल ने कहा कि आर्यन ने अपने निर्देशन में सभी कलाकारों से बेहतरीन परफॉर्मेंस निकलवाई। बॉबी ने बताया, “आर्यन ने सभी किरदारों को परिपक्वता और युवा ऊर्जा दोनों के साथ शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है।”
लेकिन बॉबी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “पर उसने हम सबको खूब निचोड़ा है। शूटिंग के दौरान बार-बार ‘वन मोर टेक’ के लिए कहता था। मैं तो सोच रहा था कि एक-एक टेक के बाद थक जाऊंगा।”
also read:- गोपी बहू को मिला असली साथिया: जिया मानेक और वरुण जैन ने…
शाहरुख खान को भी करनी पड़ी शिकायत
बॉबी ने आगे बताया कि एक बार तो वे इतने थक गए कि उन्होंने शाहरुख से इस बात की शिकायत कर दी। शाहरुख ने भी स्वीकार किया कि आर्यन ने टेक्स काफी लिए और एक रात तक उन्होंने बॉबी को फोन कर कहा था, “आ जा यार, बहुत टेक्स ले रहा है ये।”
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की झलक
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित एक वेब सीरीज है। इसमें लक्ष्य और सहर बाम्बा मुख्य कलाकार हैं, जबकि बॉबी देओल सहर के पिता और एक बुजुर्ग सुपरस्टार का किरदार निभा रहे हैं। यह शो 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस वेब सीरीज को गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं।
स्टार कास्ट और टीम
शो में बॉबी देओल, सहर बाम्बा, लक्ष्य बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अनया सिंह, विजयंत कोहली, रजत बेदी और गौतमी कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



