Happy Promise Day 2022: शायराना अंदाज में जानें प्रॉमिस डे पर वादों की अहमियत
वैसे तो आप सभी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि प्रॉमिस डे का मतलब क्या होता है क्योंकि इसका उत्तर इसके नाम में ही छुपा हुआ है प्रॉमिस का मतलब किसी को वादा करना है।
वादा वैसे तो हम किसी को भी कर सकते हैं पर इस दिन किया हुआ वादा बहुत ही खास होता है और जब हम इस दिन वादा करते हैं तो उस वादे का भी महत्व ज्यादा बढ़ जाता है आप किसी को भी प्रॉमिस दे सकते हो गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड, हस्बैंड वाइफ दोस्तों किसी से भी आप वादा कर सकते हैं।
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे से होती है और वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन अर्थात 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है यह पश्चिमी देशों का त्यौहार है जिसको अब पूरी दुनिया में ही काफी खुशी से मनाया जाता है प्रॉमिस डे ऐसा दिन होता है जिस दिन सभी कपल एक दूसरे के साथ रहने के लिए, उनका साथ देने के लिए, साथ आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे से वादा करते हैं।
प्रोमिस डे पर आप साधारतः भी अपने प्यार से वादा कर सकते है लेकिन यदि आप अपने प्यार से शायरी के रूप में वादा करते है तो उस वादे का महत्व बढ़ जाता है
कुछ शायरी ऐसी है जो आपके साथी के दिल को छू लेंगी।
आइए देखें कुछ रोमांटिक शायरी को–
तुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मानाने की, प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ, तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की... Happy Promise day my love.
बातों-बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो... अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो |
ना करते तुम कोई वादा पूरा, ना करते कोई इरादा पूरा, साथ निभाने की बात करते हो, पहले प्यार तो करलो पूरा, ये वादा है मेरा तुमसे आज, छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ...!!
मन-ही-मन करते हो बाते, मन-ही-मन करते हो बाते, दिल की हर बात कह जाते हो... एक बार लेलो बाहों में अब तो सजना, यही बात कर बार कहते कहते रुक जाते हो | see also-8 February 2022 Propose Day पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो… अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो |
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे, हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे, तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता, प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर देते, काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते, मगर लोग अकसर बदल जाते है, दावे करने के बाद || हैप्पी प्रॉमिस डे 2022
एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है
तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूँगा आज की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा
अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक I Love you my sweet jaan
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा इरादा है तेरे संग प्यार का दिल है बच्चा प्यार है मेरा सच्चा रखूँगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता मिर्ज़ा ग़ालिब आदतन तुम ने कर दिए वादे आदतन हम ने ए’तिबार किया
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूँ ||
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही, हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं, छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं। हैप्पी प्रॉमिस डे
पर निभाना भूल जाते हो... लगा कर आग़ दिल मैं आप, बुझाना भूल जाते हो..!
लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो ||