Happy Promise Day 2022: प्रॉमिस डे पर करें अपने पार्टनर से यह वादें

आज वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है यानी आज प्रॉमिस डे और यह दिन अपने प्यार से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने का है आपके दिमाग में शायद यह विचार आ सकता है की प्रॉमिस डे कब होता है तो हम आपको बता दें प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है आज के दिन आप अपने प्यार से वादा कर सकते हैं कि आप उसे जिंदगी भर खुश रखेंगे यह दिन चॉकलेट डे टेडी डे के बाद में आता है यदि बीते समय में किसी वजह से आप अपने प्यार को प्रभावित करने के अवसरों से चूक गए हैं तो यह अवसर आपके लिए उन वादों को पूरा करने का है जो आपका साथी यानी आपका प्यार आपसे उम्मीद करता है
Importance–

ये भी देखे- नागिन के नए सीजन में कुछ अलग करना चाहती थीं एकता कपूर 

वैलेंटाइन सप्ताह में इस दिन का विशेष महत्व होता है क्योंकि यह वह दिन है जब हम और आप अपने प्यार से वादा करते हैं कि हम हमेशा अपने प्यार को खुश रखेंगे। उसे एहसास दिलाते हैं इस बात का कि वह आपके लिए कितना खास है।

Why to promise?

इस दिन आप एक दूसरे से हर तरह की चीजों का वादा कर सकते हैं जो आपके जीवन में खुशियां लेकर आए जो आपके जीवन को अच्छा बनाए। वादा एक व्यक्ति को जवाब देह बनाते हैं और इस दिन बहुत सारे जोड़े एक दूसरे के लिए कुछ नया और अलग करने का वादा भी करते हैं।
1–अपने प्यार से ये वादा ले और उससे वादा करे भी की आप दोनों जिंदगी भर बिना किसी शर्त के एक दूसरे से प्यार करेंगे।
2– अधिकतर दो प्यार करने वालों के बीच में एक छोटी सी गलतफहमी के कारण भी रिश्तो में दरार आ जाती है इसके लिए आप आज के दिन वादा ले कि आप दोनों एक दूसरे पर हमेशा विश्वास रखेंगे और कभी भी एक दूसरे का भरोसा नहीं तोड़ेंगे।
3– अपने जीवनसाथी से यह वादा करें कि हमेशा एक दूसरे की बीमारी में, किसी भी समस्या में मिलकर इस समस्या से लड़ेंगे।
4– अपने साथी से वादा करें कि एक दूसरे को खुश रखेंगे हमेशा एक दूसरे का साथ देने का और एक दूसरे की देखभाल करने का वादा करें।

ये भी देखे-गंगूबाई काठियावाड़ी का नया गाना ‘ढोलिदा’ हुआ रिलीज, सफेद पोशाक में सजी दिखी ‘आलिया भट्ट’

5– वादा करें कि आप दोनों हमेशा उसकी परवाह करेंगे और खुश भी रहेंगे अपने साथी से यह वादा करें कि मैं तुमसे कुछ भी नहीं छुपाऊंगा और ना ही कभी झूठ बोलूंगा।
6–अपने साथी से वादा करें की आपके जीवन में आपके प्यार के अलावा कभी कोई और नहीं आएगा।
7–अपने साथी से यह वादा करें कि आप कभी भी उसका दिल नहीं तोड़ेंगे 8–अपने साथी से यह भी वादा करें कि आप हमेशा वह काम करेंगे जो आपके पार्टनर को पसंद होगा।
9– अपने प्यार से आप यह भी वादा आज के दिन करें कि आप इस व्यस्त दिनचर्या में उसके लिए समय निकालेंगे

ये भी देखे-सुबह 11 बजे तक पड़े 20.03 % वोट, कई जगहों पर EVM खराब होने से मतदान पड़ा धीमा

कैसे करे वादा–वैसे तो वादा करने के लिए किसी विशेष आयोजन को करने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी यदि आप इसे यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ हटकर भी आप इसे कर सकते हैं जिससे आपका पार्टनर आपसे वादा करने पर मजबूर हो जाए और आपसे खुश हो जाए किसी भी वादे को करते समय शायरी का प्रयोग करें उसे शायराना अंदाज में यदि आप कहते हैं तो यह सीधा दिल पर दस्तक देता है और आपका काम भी आसान हो जाता है अपने वादे को ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से भी बोल सकते हो उसकी पसंद का गिफ्ट देकर भी आप उससे वादा कर सकते और वादा ले भी सकते हैं ऐसा करने के लिए आप प्रॉमिस डे इमेज का भी उपयोग कर सकते हैं।

Exit mobile version