Happy Valentine Day Wishes: आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को ये सुझाव देते हैं, I Love You Too आएगा जवाब
Happy Valentine Day Wishes
Happy Valentine Day Wishes: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन्स वीक मनाया जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे है।आज हम आपको कुछ वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट बताएंगे।
Happy Valentine Day Wishes: वैलेंटाइन्स डे, प्यार व्यक्त करने का बेहतरीन दिन है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा। इस दिन आप अपने प्रेम को व्यक्त करके किसी को अपना बना सकते हैं, लेकिन पहले उसे अपने दिल में जगह बनाना होगा। रोज डे 7 फरवरी को वैलेंटाइन्स वीक शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे पर खत्म होता है। प्रेमी पूरे हफ्ते प्रेम का उत्सव मनाते हैं। Happy Valentine Day Wishes: सात दिनों में प्रेमी एक दूसरे को विभिन्न तरीकों से प्यार दिखाते हैं।
Happy Valentine Day Wishes: वैलेंटाइन्स डे पर, प्रेमी अपने साथी को मैसेज और फोटो भेज सकते हैं। हम आपके लिए कविता और प्यार भरे मैसेज लाए हैं जो आप अपने प्रेमी को भेज सकते हैं। साथ ही आप अपने प्यार को दूसरों को भेज सकते हैं; पढ़ने के बाद आपको अपने प्रेम को छिपाने की जरूरत नहीं होगी।
अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहां पानी को भी प्यासा लिखा जाता है
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा ही नाम लिखा जाता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज फिर उस की याद आई है सांसो जरा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है
राहत इंदौरी
आसानी से जो मिलता है वो धोखा है
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिलता हैं वो आप हैं
Happy Valentine Day Wishes: ना चाहते हुए भी तेरे बारे में और बात हो गई
कल आईने में तेरे आशिक़ से फिर मुलाक़ात हो गई
हैप्पी वेलेंटाइन डे
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं
हैप्पी वेलेंटाइन डे
तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो
यूँ तुम हमेशा इशारा ना करो
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी
तुम तन्हाइयो में यूँ तड़पाया ना करो
हैप्पी वेलेंटाइन डे
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को एक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम
हमारे धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
हैप्पी वेलेंटाइन डे
जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिए तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है
हैप्पी वेलेंटाइन डे
मेरे बस में नहीं हाल-ए-दिल बयां करना,
बस समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है,
छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की पहली ख़्वाहिश भी
तुम और आखिरी भी तुम!
हैप्पी वेलेंटाइन डे
मेरी आंखों का ख्वाब तुम हो,
मेरे दिल की अरमान बस तुम हो
जीते हैं हम बस तुम्हाीरे सहारे
क्योंकि मेरे दिल की धड़कतन बस तुम हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे
फेसबुक और ट्विटर पर हमसे जुड़ें और अपडेट प्राप्त करें:
facebook-https://www.facebook.com/newz24india