राज्यहरियाणा

Haryana Assembly Election: मुख्यमंत्री नायब सैनी कांग्रेस पर भड़के, एक ट्वीट करके मिर्चपुर घटना की याद दिलाई

Haryana Assembly Election: पांच अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव होंगे। इसलिए चुनाव प्रचार व्यस्त है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर हमला बोला है।

Haryana Assembly Election: कांग्रेस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा हमला बोला है। सीएम ने कांग्रेस के खिलाफ एक्स पर पोस्ट किया-जिसके पैरों में सालों तक नाल ठोंकी गई हो,उनसे लोहे का स्वाद नहीं पूछते! हरियाणा के दलितों को ये बताने की जरूरत नहीं है कि कांग्रेस और हुड्डा का शासन दलितों के लिए कितना खतरनाक और हिंसक था, जिसके डरावने सपने उन्हें आज भी आते हैं। दलित उत्पीड़न के सभी मामलों में हुड्डा सरकार की साफ मिलीभगत थी या मौन समर्थन था।

सीएम ने लिखा-महज एक कुत्ते के भौंकने पर मिर्चपुर में उस दलित बेटी को जिंदा जला दिया गया, जो ऑफिसर बनने वाली थी। वो खौफनाक मंजर चाहे गोहाना हो या मिर्चपुर या भगाना कैलेंडर में ये सारी काली तारीखें, हुड्डा के राज के समय की ही मिलेंगी।

कांग्रेस का व्यवहार असल में दलित विरोधी है। इन्होंने बाबा साहब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम, सीताराम केसरी, अशोक तंवर और अब एक दलित महिला नेता को अपमानित और तिरस्कृत किया है।

राहुल गांधी, कांग्रेस के नेता, विदेश से खुलेआम कहते हैं कि दलितों और वंचितों का आरक्षण खत्म करना चाहिए। दरअसल, यह उनकी पारिवारिक मानसिकता है। यही उनका काम है, बहकाकर वोट लो और फिर खुलकर अत्याचार करो। दबंगई और दहशत ये कांग्रेस के हथियार हैं, जिनसे सबसे ज्यादा पीड़ित हमारा दलित समाज ही होता है।

Related Articles

Back to top button