राज्यट्रेंडिंगहरियाणा

हरियाणा की बेटी तपस्या गहलावत बनी जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियन, दादा के अंतिम वचन को किया पूरा

हरियाणा की तपस्या गहलावत बनी जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियन, एक सप्ताह पहले दादा के निधन के बाद पूरी की उनकी अंतिम इच्छा। भारत को दिलाया गौरव।

हरियाणा की 19 वर्षीय बेटी तपस्या गहलावत ने जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व चैंपियन का खिताब जीता है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में नॉर्वे की फेलिसिटास डोमजेवा को 5-2 से हराकर भारत का परचम बुल्गारिया में लहराया।

दादा के अंतिम संदेश को बनाकर दिखाया सच

झज्जर के गांव खानपुर कलां की रहने वाली तपस्या गहलावत ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि को एक सप्ताह पहले निधन हो चुके अपने दादा राम मेहर सिंह को समर्पित किया। दादा, जो एक सेवानिवृत्त सैनिक थे, ने तपस्या से कहा था कि वह विश्व चैंपियन बनकर ही लौटे। इस प्रेरणा को लेकर तपस्या ने अपने परिवार का नाम रोशन किया।

Also Read: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: महिला स्टार्टअप्स को मिलेगी 60% भागीदारी, बनेगा महिला उद्यमिता का हब

पिता के सपनों को किया पूरा

तपस्या गहलावत के पिता परमेश गहलावत भी एक कुशल पहलवान रहे हैं, लेकिन चोट के कारण उनका करियर अधूरा रह गया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘तपस्या’ इसलिए रखा ताकि वह उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सके। पिता का कहना है कि विदेशी मंच पर राष्ट्रगान बजना उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, जो अब तपस्या ने संभव कर दिखाया।

तपस्या गहलावत का संघर्ष और उपलब्धि

तपस्या वर्तमान में सोनीपत के युद्धवीर अखाड़ा की सदस्य हैं और दिल्ली में विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रही थीं। उनकी ट्रेनिंग और मेहनत का फल उन्हें बुल्गारिया में मिला, जहां उन्होंने विश्व स्तर पर भारतीय कुश्ती की झंडी गाड़ दी।’

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button