राज्यहरियाणा

राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस उत्सव 1 से 3 नवंबर तक पंचकूला में,राज्यपाल व मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

प्रदेश भर के महाविद्यालयों की होगी समूह नृत्य/रागनी प्रतियोगिता,दिए जाएंगे लाखों के इनाम

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस उत्सव का आयोजन आगामी 1 से 3 नवम्बर, 2025 तक पंचकुला स्थित सेक्टर 5 के यवनिका मैदान में भव्य रूप से किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल श्री असीम कुमार घोष द्वारा किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर राज्य के मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।

लाखों रुपये के पुरस्कारों वाली प्रतियोगिताएँ

उत्सव के दौरान प्रदेशभर के महाविद्यालयों से प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ समूह नृत्य एवं रागनी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को लाखों रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख का रहेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री विजेताओं को 3 नवम्बर को पुरस्कार देने पुनः पधारेंगे ।

also read:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में छठ पूजा महोत्सव के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत

हरियाणा की विरासत का प्रदर्शन

पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन में ही मंच के दूसरी ओर ‘विरासत प्रदर्शनी’ में हरियाणा की पारंपरिक संस्कृति, परिधान, कृषि उपकरण, लोक कला और हस्तशिल्प वस्तुएँ प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य नई पीढ़ी को राज्य की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है।इस प्रदर्शनी में सैंकड़ों वर्षों पुरानी हरियाणवी संस्कृति के दर्शन कराए जाएंगे।

देसी व्यंजन और पगड़ी की खास स्टॉल

उत्सव स्थल पर हरियाणा के पारंपरिक देसी व्यंजनों की स्टॉलें लगाई जाएंगी, जहाँ आगंतुक हरियाणवी लोक व्यंजन के स्वाद का आनंद ले सकेंगे।देसी घी बूरा, बाजरे की रोटी,सरसों का साग,चटनी के अलावा अनेकों लोक व्यंजन होंगें। इसके साथ ही एक विशेष हरियाणवी पगड़ी (खण्डवा) स्टॉल भी लगाई जाएगी, जहाँ नागरिक स्वयं भी पगड़ी बंधवा सकेंगे।

लोक वाद्य यंत्रों से होगा स्वागत

हरियाणा दिवस उत्सव कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वाले अतिथियों एवं नागरिकों का स्वागत बीन, नगाड़े, टुम्बे, ढोल और अन्य लोक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से किया जाएगा। पूरा परिसर लोक संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरेगा।

यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस उत्सव हरियाणा की गौरवशाली परंपराओं, लोककला और संस्कृति को नई ऊर्जा के साथ प्रदर्शित करेगा तथा प्रदेशवासियों के लिए आनंद और गर्व का अवसर बनेगा ।

पक्ष विपक्ष सब शामिल होंगे

हरियाणा दिवस उत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण सभी विधायकों व पक्ष विपक्ष के लोगों को दिया जा रहा है । प्रवक्ता ने कहा कि बकौल मुख्यमंत्री ये समस्त हरियाणा का कार्यक्रम है ।

कॉलेजों को किया गया है आमंत्रित

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश का कोई भी सरकारी/प्राइवेट कॉलेज इस आयोजन में भाग लेकर अपने छात्र  छात्राओं को गीत/रागनी/समूह नृत्य प्रतियोगिता में भेज सकता है। प्रतियोगिता में एक कॉलेज से एक ही टीम समूह नृत्य व गायन में ली जाएगी। यूथ फेस्टिवल के ही नियम इस प्रतियोगिता में लागू होंगे।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button