
हरियाणा HCS प्रमोशन: हरियाणा में 18 HCS अफसरों को IAS में प्रमोशन मिला, जबकि 9 अफसरों को कोर्ट केस के कारण प्रोविजनल प्रमोशन दिया गया। UPSC ने हरियाणा सिविल सेवा के अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दी।
हरियाणा HCS प्रमोशन: हरियाणा में बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की विभागीय प्रमोशन कमेटी (DPC) ने 18 हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट करने की मंजूरी दी है। वहीं, 9 अन्य अफसरों को कोर्ट में लंबित मामलों के कारण प्रोविजनल प्रमोशन दिया गया है।
कोर्ट में लंबित मामलों के चलते प्रोविजनल प्रमोशन
प्रोविजनल प्रमोशन पाने वाले 9 अफसरों का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इनके मामलों का निपटारा होने के बाद ही ये स्थायी IAS पद प्राप्त कर सकेंगे। इसके बावजूद आयोग ने इनके लिए IAS की सीटें आरक्षित कर दी हैं।
Also Read: https://newz24india.com/haryana-urea-verification-2025-action/
प्रमुख अधिकारियों ने की बैठक में भागीदारी
DPC की बैठक में UPSC के सदस्य दिनेश दास, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और सामान्य प्रशासन विभाग के ACS विजयेंद्र कुमार मौजूद थे।
प्रमोट हुए अफसरों की सूची
प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 2002 बैच के मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा और सुशील कुमार शामिल हैं। साथ ही 2004 बैच के वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहान, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, सम्वर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहुजा शामिल हैं।
हरियाणा प्रशासन को मिलेगा मजबूती का फायदा
इस प्रमोशन से हरियाणा के प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और राज्य के विकास कार्यों में तेजी आएगी। यह कदम राज्य में बेहतर शासन और प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
For More English News: http://newz24india.in