Haryana में INLD-BSP ने बनाया गठबंधन, जानें कौन कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा?
Haryana (हरियाणा) में INLD-BSP के बीच गठबंधन, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव:
Haryana विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले इंडियन नेशनल पार्टी (INLD) और समाजवादी पार्टी (BSP) ने गठबंधन कर लिया है। इसकी घोषणा INLD नेता अभय चौटाला और BSP नेता आकाश आनंद ने गुरुवार को चंडीगढ़ में की। ऐसे में अब Haryana में इनेलो और बसपा मिलकर चुनाव लड़ेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान INLD और BSP नेताओं ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
1. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) द्वारा हरियाणा की प्रमुख पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठबंधन का उद्देश्य भाजपा/एनडीए तथा कांग्रेस व इनके इण्डी गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में हराकर राज्य के इनसे दूखी लोगों व किसानों आदि को इन जनविरोधी पार्टियों से बचाया जा सके।
— Mayawati (@Mayawati) July 12, 2024
2. स्पष्ट है कि भाजपा व कांग्रेस तथा इन दोनों जातिवादी पार्टियों के नेतृत्व वाले इण्डी व एनडीए गठबंधनों से दूर रहकर बीएसपी एवं इनेलो ने हरियाणा में सर्वसमाज के सामाजिक समरसता व इनके बीच आपसी गठबंधन को महत्व दिया है ताकि हरियाणा आगे बेहतर तरीके से फल-फूल सके।
— Mayawati (@Mayawati) July 12, 2024
3.बीएसपी-इनेलो गठबंधन को लोग तीसरे मोर्चे के रूप में स्वीकार कर रहे हैं क्योंकि भाजपा व कांग्रेस का जातिवादी, साम्प्रदायिक, आरक्षण व संविधान-विरोधी चाल-चरित्र-चेहरे को लोगों ने देख लिया है तथा अब वे चौधरी देवीलाल व मान्यवर श्री कांशीराम जी का मानवतावादी सपना साकार करना चाहते हैं।
— Mayawati (@Mayawati) July 12, 2024
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए INLD नेता अभय चौटाला ने कहा कि Haryana में इनेलो और BSP ने गठबंधन कर लिया है. विधानसभा चुनाव मेंINLD 53 सीटों पर जबकि BSP 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आकाश ने कहा कि अगर हरियाणा में INLD-BSP की सरकार बनी तो अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और न केवल विधानसभा चुनाव बल्कि सभी छोटे-बड़े चुनावों में भी इनेलो-बसपा गठबंधन बरकरार रहेगा. अभय चौटाला ने कहा कि हम दोनों ने एक कॉमन मिनिमम प्लान तैयार किया है. Haryana में सरकार बनी तो ग्रेजुएशन तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, चाहे प्राइवेट स्कूल हों, कॉलेज हों या यूनिवर्सिटी।
अभय चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम वरिष्ठ नागरिकों को 7500 रुपये पेंशन देंगे. साथ ही पानी नि:शुल्क मिलेगा और बिजली का बिल 500 रुपये से अधिक नहीं होगा, ऐसी व्यवस्था स्थापित की जायेगी. वहीं, हर गृहिणी को हर महीने एक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाता है।
अभय चौटाला ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच सीमा पर बैरिकेड हटाने के पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि अगर किसान दिल्ली जाते हैं तो उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा। पानी की सप्लाई बंद कर देनी चाहिए और वहां के लोगों और नेताओं को पानी की महत्ता के बारे में जागरूक करना चाहिए. वैसे भी पंजाब हमें SYL का पानी नहीं दे रहा है।