राज्यउत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने 8 BSA और 57 PPS अधिकारियों का किया फेरबदल

योगी सरकार ने यूपी में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 BSA और 57 PPS अधिकारियों का तबादला किया। IPS, PPS, और शिक्षा विभाग में लगातार हो रहे ट्रांसफर से सरकार की सख्त कार्यप्रणाली झलकती है।

योगी सरकार: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर लगातार जारी है। बुधवार रात IPS और PPS अधिकारियों के तबादलों के बाद, योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में भी बड़ा बदलाव करते हुए आठ जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) और समकक्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह कदम राज्य में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बीएसए और समकक्ष अधिकारियों के तबादले: योगी सरकार

योगेंद्र कुमार, बीएसए बिजनौर, को प्रदेश का पाठ्य पुस्तक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हेमंत राव, बीएसए गाजीपुर, को वाराणसी का मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बनाया गया है।

शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए रायबरेली, को डायट लखनऊ का उप प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

संगीता सिंह, बीएसए उन्नाव, को गोरखपुर मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक के पद पर भेजा गया है।

लालचंद, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अयोध्या, को अयोध्या का नया बीएसए बनाया गया है।

सचिन कसाना, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हापुड़, को बिजनौर का बीएसए नियुक्त किया गया है।

रतन कीर्ति, सहायक उप शिक्षा निदेशक (मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण), को मथुरा का बीएसए बनाया गया है।

अनुराग श्रीवास्तव, सहायक उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज), को वाराणसी का बीएसए नियुक्त किया गया है।

Also Read:- सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में…

IPS और PPS अफसरों के भी हुए तबादले: योगी सरकार

इससे पहले सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।

सतीश यादव को उनके वर्तमान पद से हटाकर DGP कार्यालय से संबद्ध किया गया।

देव रंजन वर्मा को डीआईजी ट्रेनिंग बनाया गया।

अभिजीत कुमार को एडिशनल एसपी ग्रामीण, मेरठ की जिम्मेदारी दी गई।

अतुल कुमार श्रीवास्तव को डीसीपी, कानपुर कमिश्नरेट में नई तैनाती मिली।

ममता रानी चौधरी को डीसीपी, लखनऊ कमिश्नरेट,

शैलेंद्र कुमार सिंह को डीसीपी, नोएडा,

और त्रिगुण सिंह बिसेन को डीसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में नियुक्त किया गया।

PPS अफसरों का भी हुआ बड़ा फेरबदल:

IPS अधिकारियों के बाद, सरकार ने 57 PPS अधिकारियों के तबादले भी किए हैं।

इसमें 44 ASP और 13 DSP शामिल हैं।

कई DSP अफसरों को प्रमोशन देकर ASP बनाया गया है।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button