
Kantara Chapter 1 Poster Out: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके को मेकर्स ने और भी खास बना दिया है। ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में ऋषभ का अब तक का सबसे धमाकेदार और इंटेंस लुक देखने को मिला है, जो दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।
पोस्टर में दिखा ऋषभ शेट्टी का जबरदस्त अवतार
पोस्टर में ऋषभ शेट्टी एक योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं। एक हाथ में कुल्हाड़ी, दूसरे में कवच और उनके पीछे धधकती हुई आग का बैकग्राउंड — यह दृश्य किसी महाकाव्य की तरह प्रतीत होता है। ऋषभ भाले के हमले से खुद को बचाते हुए नजर आते हैं, जिससे उनके लुक की गंभीरता और फिल्म की गहराई दोनों ही साफ झलकती हैं।
पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “जहां लेजेंड्स जन्म लेते हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है…”
इस लाइन ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
View this post on Instagram
‘कांतारा’ बनी थी ब्लॉकबस्टर, अब आ रहा है प्रीक्वल
2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और निर्देशन दोनों की ही सराहना हुई थी। फिल्म को IMDb पर 8.2 की हाई रेटिंग मिली थी और यह कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हुई थी।
अब तीन साल बाद, ‘कांतारा’ की दुनिया में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है — प्रीक्वल Kantara Chapter 1। यह फिल्म ‘कांतारा’ की कहानी से पहले की घटनाओं को दिखाएगी, खासकर पंजुरली और गुलिगा देवताओं की उत्पत्ति और उनके पौराणिक संबंधों को केंद्र में रखेगी।
कब होगी Kantara Chapter 1 की रिलीज?
फिल्म के रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिवसीय छुट्टी और त्योहार के माहौल को देखते हुए फिल्म की रिलीज को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऋषभ शेट्टी: सिर्फ अभिनेता नहीं, निर्देशक भी
‘कांतारा’ की तरह इस बार भी ऋषभ शेट्टी फिल्म में मुख्य भूमिका के साथ-साथ निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं। उनके फैन्स और साउथ इंडियन सिनेमा के दर्शकों को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।
ALSO READ:- Salman Battle Of Galwan First Look: सलमान खान की फिल्म…