ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘रिबेल किड’ अपूर्वा मखीजा पर एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया का गंभीर आरोप, बोले – “झूठी कहानियों से सहानुभूति बटोरना बंद करो”

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा पर एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने झूठी कहानियां फैलाने और कैरेक्टर एसेसिनेशन का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर।

सोशल मीडिया सेंसेशन और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा उर्फ ‘रिबेल किड’ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके वायरल व्लॉग्स या किसी शो का हिस्सा बनने की नहीं, बल्कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड Utsav Dahiya द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप हैं।

एक्स बॉयफ्रेंड ने जारी किया म्यूजिक वीडियो, साधा निशाना

17 अगस्त को उत्सव दहिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपूर्वा के पॉपुलर स्लोगन “क्यूट लिटिल रेडफ्लैग्स” को गाने के रूप में इस्तेमाल करते हुए अपनी भड़ास निकाली। वीडियो के कैप्शन में उत्सव ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा: “अब अगर कोई और बकवास की तो मैं सीधे रसीदें निकालूंगा। झूठ गढ़कर सहानुभूति बटोरने का ट्रेंड बंद होना चाहिए। ज्यादा फॉलोअर्स का मतलब ये नहीं कि आप किसी का कैरेक्टर एसेसिनेशन करें।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Utsav Dahiya (@utsavdahiya)

‘तुम कुछ भी नहीं हो’ – एजेंसी के कथित रवैये पर भड़के उत्सव

उत्सव ने यह भी दावा किया कि जब उन्हें सोशल मीडिया पर धोखेबाज और अब्यूजर कहा जाने लगा, तब उन्होंने अपूर्वा और उनकी एजेंसी से मदद लेने की कोशिश की। लेकिन उन्हें जवाब मिला: “तुम कुछ भी नहीं हो, तुम्हें खुश होना चाहिए कि तुम उन्हें डेट कर पाए।”

“सच को फॉलोअर्स की ज़रूरत नहीं होती” – उत्सव

उत्सव ने अपने वीडियो में आगे कहा कि अपूर्वा के बड़े फैनबेस के बावजूद, सच हमेशा अपने दम पर खड़ा होता है। उन्होंने लिखा: “झूठ और कलेश से परे भी एक असली दुनिया है। किसी के बारे में झूठ फैलाकर उसे बदनाम करना बंद करो। बड़ी हो जाओ और दूसरों को उनकी ज़िंदगी में कुछ अच्छा करने दो।”

also read:- ‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का निधन, 125 से…

अपूर्वा मखीजा – विवादों से घिरी डिजिटल स्टार

Apoorva Mukhija, जिन्हें लोग ‘Rebel Kid’ के नाम से जानते हैं, अपने बोल्ड विचारों और वायरल व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं। वह पहले समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ में अपने बयानों को लेकर चर्चा में थीं, और हाल ही में करण जौहर के शो ‘The Traitor’ में भी नज़र आईं, जहां उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को सराहा गया।

अभी तक अपूर्वा मखीजा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस पूरे विवाद पर अभी तक अपूर्वा मखीजा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी हुई है – कुछ लोग उत्सव का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई अपूर्वा के पक्ष में खड़े हैं।

For More English News: http://newz24india.in

For WhatsApp Channel LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button