अदा की अदाओं के सभी पहले से ही कायल है, और आये दिन वोे कुछ ना कुछ ऐसे इंट्रस्टिंग विडियो बनाती रहती है, कि लोग उनकी हरएक अदा के दीवाने है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अब अदा ने ऐसा क्या कर दिया है, जिससे वो फिर से एक बार चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, अदा अब कचरा उठाने लगी है, वो भी घर का नहीं बल्कि सड़को पर पड़ा कचरेदान का कचरा, लेकिन अगर आप अदा का ये विडियो देख लेंगे तो आपकी राय कचरा उठाने वालों की किस्मत बदल सकती है। इस ब्लैक मिनी ड्रेस में अदा की अदाएं सबको अपना कायल जरूर बना रही है। मिनी ब्लैक ड्रेस के साथ लॉंग ब्लैक बूट्स पहनकर अदा डस्टविन से इतने सेक्सी तरीके से कचरा उठा रही है कि अब कचरा उठाने वालों की वैल्यू वाकई में बढ़ जाएंगी।
View this post on Instagram