राज्यराजस्थान

IAS Rajan Vishal ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण कर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली

IAS Rajan Vishal :-

IAS Rajan Vishal: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन विशाल ने शासन सचिवालय में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण कर पंत कृषि भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

IAS Rajan Vishal ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण कर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली

श्री राजन ने अधिकारियों को ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवाभाव के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों को पूर्ण ईमानदारी के साथ समय पर पूरा करें, जिससे आम नागरिक को विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।

शासन सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर लागू कर ग्रामीण क्षेत्र के अन्तिम छोर पर बैठे कृषक को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। किसानों को जैविक खेती एवं माइक्रो इरिगेशन के प्रति जागरूक किया जायेगा, जिससे पैदावार में बढ़ोतरी के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकेगी।

श्री राजन ने सभी अधिकारियों को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट-2024 को पूर्ण सफल बनाने के लिए मुस्तेदी से काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कृषकों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

बैठक में आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री राजेश कुमार चौहान, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बीज निगम श्रीमती निमिषा गुप्ता, महाप्रबंधक कृषि विपणन बोर्ड श्री संजय शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री रविन्द्र कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related Articles

Back to top button