बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. इससे पहले नोरा फतेही ने गुरु रंधावा के सॉन्ग वीडियो डांस मेरी रानी में खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन इस बार उनका चर्चा में बने रहने की वजह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि नोरा का इंस्टाग्राम अकाउंट सोशल मीडिया पर शो नहीं हो रहा है, जिसके बाद उनके फैंस इसको लेकर काफी परेशान नजर आ रहे है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से भी हो सकता है. टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते हो सकता है उनका अकाउंट डिलीट या ब्लॉक हो गया हो. लेकिन अभी इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है.
फैंस को लग सकता है बड़ा झटका –
मशहूर डांसर नोरा फतेही को अगर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से हाथ धोना पड़ा तो उनके फैंस को एक तगड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि इससे उनके फैंस को नोरा की हॉट अंदाज़ और गॉर्जियस तस्वीरों के लाले पड़ सकते हैं. हालांकि बॉलीवुड की शानदार अदाकारा और डांसर नोरा इस समय दुबई में अपनी छुट्टियां मना रही है.
नोरा का आखिरी पोस्ट –
नोरा हमेशा अपने हॉलिडे और वैकेशन को फैंस के लिए रेगुलर अपडेट करती रहती है. जिसमें उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट एक वीडियो और कुछ फोटो शेयर की. जहां वह एक शेर को खाना खिलाती नजर आ रही थी. वही फोटो में दो शेरों के बीच मैं बैठकर पोज देती हुई भी नजर आई थी. नोरा ने फोटो के कैप्शन में लिखा था अब से बस लॉयन एनर्जी ही होगी बाकी कुछ नहीं.
वही वर्ल्ड एनिमल प्रोडक्शन इंडिया के अधिकारी ने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें नोरा के बड़ी-बड़ी हस्तियों के कैद जानवरों के साथ फोटो खिंचवाने और पॉज देने की आलोचना की गई थी.