धर्म

अगर हाथ में बने है ऐसे निशान तो विदेश जाने के है आपके योग

हर एक इंसान के मन में धनवान बनने की चाहत जरूर होती है व्यक्ति धनवान बनने के लिए हर संभव प्रयास करता है उसे जितनी भी कोशिशें करनी पड़े उन सभी को करता है लेकिन हमारे हाथों की रेखाओं में कुछ ऐसी रेखाएं होती हैं जो हमें यह संकेत देती हैं कि हम धनवान बन सकते हैं या नही इसके लिए सूर्य पर्वत का होना बेहद ही महत्वपूर्ण है विज्ञान के मुताबिक यदि सूर्य पर्वत पर मछली का चिन्ह बना होता है तो यह मानिए कि आपको जीवन में नाम और पैसा अवश्य मिलेगा। जिन लोगों के हाथ में ऐसे चिन्ह होते हैं वे लोग अत्यधिक धनवान होते हैं ऐसे व्यक्ति जीवन में धन के साथ-साथ मान सम्मान मछली का चिन्ह जितना बड़ा होगा उसका असर भी व्यक्ति के जीवन में उतना ही अधिक दिखेगा

यदि व्यक्ति लोकप्रिय होना चाहता है तो चीजों को अपनाएं

यदि व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर मछली का निशान बना हुआ है तो यह निशान भी व्यक्ति के जीवन में धनवान बनने का एक संकेत देता है। ऐसे व्यक्ति बहुत कार्यशील होते है यदि मछली के निशान के साथ साथ व्यक्ति की तर्जनी उंगली भी लंबी है तो ऐसे लोगों को अधिकारी अथवा प्रभाव सील राजनेता बनने के योग होते हैं वही हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक सूर्य पर्वत पर चक्र में यदि कोई निशान मिलता है तो भी व्यक्ति जीवन में राजनीति अथवा सरकारी क्षेत्र से जुड़ कर पैसा खूब कमा लेता है इस तरह के लोग अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं शनि पर्वत पर चक्र का निशान मिला राजनीति की ओर ले जाते हैं ऐसे लोग करोड़पति होते हैं। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है। हांथ में यह निशान अकूत धन संपत्ति का इशारा करता है।

ऐसे व्यक्ति उच्च स्तर के पद को प्राप्त करते है।

Related Articles

Back to top button