धर्म

खिड़कियों के खुलने और बंद होने पर अगर आती है आवाज तो उसे करा लें जल्द से ठीक, वरना आप के ऊपर आ सकता है भारी संकट

यदि घर का वास्तु शास्त्र ज्योतिषियों के मुताबिक बना हो तो घर में शुभता एवं उन्नति बढ़ती रहती है साथ ही उस घर में रहने वाले लोग भी खुशहाल तथा स्वस्थ रहते हैं साथ ही उनके जीवन में हर कदम पर तरक्की मिलती है जब घर में वास्तु दोष होता है तो सेहत नौकरी बिजनेस रिश्ते सब प्रभावित रहते हैं सफलता मिलने में भी बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यदि घर में मुख्य द्वार ,खिड़कियों, किचन, बाथरूम, बेडरूम, बालकनी आदि के लिए वास्तु शास्त्र में उचित स्थान एवं दिशा के बारे में बताया गया है लेकिन हम इन में ध्यान न देकर अपने हिसाब से अपने घर को बनवाते हैं।

आइए हम आपको बताते हैं खिड़कियों से जुड़े कुछ वास्तु के बारे में–

घर की खिड़कियों को सकारात्मकता का एक स्रोत माना जाता है ऐसा माना जाता है कि इससे घर की उन्नति होती है इसलिए जब भी घर बनवाए तो उसमें सम संख्या में ही खिड़कियों को लगवाएं घर में खिड़कियों की संख्या 4,6 ,8,10 ही होनी चाहिए.

खिड़कियों के दरवाजे हमेशा अंदर की ओर खुलने वाले होने चाहिए इसे शुभ माना जाता है इसका मतलब यह होता है कि आपके घर के अंदर ऊर्जा का प्रवाह बाहर से अंदर की ओर हो रहा है खिड़कियां हमेशा दो पल्ले वाली होनी चाहिए।

see also-8 February 2022 Propose Day पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार
घर की खिड़कियों के लिए पूर्व और उत्तर पूर्व की दिशा काफी बेहतर मानी जाती है सूर्योदय होने पर सूर्य की पहली किरण आपके घर में पड़े तो इसे बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है ।

घर के पश्चिम एवं दक्षिण दिशा में छोटी-छोटी खिड़कियों को लगा सकते हैं यदि उस तरफ काफी खुली जगह हो तो ही वहां पर खिड़की बनवाएं अन्यथा ना बनवाएं यदि आप उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में खिड़की लगाते हैं तो वह खिड़की काफी बड़ी होनी चाहिए जिससे वहां से आपको ताजी हवा और सूर्य की किरणें प्रचुर मात्रा में मिल सके ।

उत्तर दिशा में यदि आप खिड़की लगाते हैं तो उसे उत्तर पूर्व की तरफ लगाएं वह ज्यादा बेहतर माना जाता है ।

घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में खिड़की का होना सेहत को प्रभावित करने वाला माना जाता है इस वजह से इस दिशा में खिड़की लगाने से बचना चाहिए.

see also-8 February 2022 Horoscope आज इन राशि वालों के लिए है शुभ समाचार। पूरे होंगे रुके हुए काम इसके साथ ही कुंभ राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत

घर में बड़ी खिड़कियों को हमेशा पूर्व उत्तर उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं मध्यम आकार वाली खिड़कियों को दक्षिण पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

खिड़कियों के खुलने और बंद होने पर आवाज नहीं होनी चाहिए यदि आपके घर में खिड़किया खुलने और बंद करने पर आवाज करते हैं तो उसे ठीक करा ले।

Related Articles

Back to top button