विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

अगर आप भी Google Chrome के यूजर्स है तो, हो जाएं सावधान!

गूगल क्रोम आज के समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउज़र है ।दुनिया भर के लाखों -करोड़ों लोग इसका उपयोग रोज़ाना करते हैं । गूगल क्रोम को केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी इस्तेमाल किया जाता है। कुछ भी सर्च करना हो या कोई जानकारी प्राप्त करनी हो, तो हम Google Chrome का ही उपयोग करते हैं। लेकिन  Chrome के उपयोग को लेकर भारत सरकार (Google India) ने उसके यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। अगर आप भी Google Chrome का उपयोग करते हैं तो आपको भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

क्रोम ब्राउजर में मौजूद कई कमजोरियों (vulnerabilities) के कारण भारत सरकार ने गूगल क्रोम के यूजर्स को साइबर अटैक की चपेट में आने की आशंका जताई है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) ने targeted attack से बचने के लिए उसके यूजर्स को क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी गयी है । हैकरस अनियंत्रित (arbitrary) कोड का इस्‍तेमाल करके सिस्टम तक पहुंच प्राप्त कर सकता है। इस महीने की शुरुआत में गूगल (Google) ने क्रोम 98 में वल्नरबिलिटी में सुधार किया है । CERT-In ने इस मामले की गंभीरता को ‘हाई’ कैटिगरी में रखा है।

अपनी एडवाइजरी में CERT-In ने बताया कि गूगल क्रोम में कई वल्नरबिलिटी देखी गई हैं। यह किसी अटैकर को एक टारगेटेड सिस्टम पर अनियंत्रित कोड भेजने में सक्षम हैं। एजेंसी ने बताया है कि 98.0.4758.80 से पहले के Google क्रोम वर्जन इन वल्नरबिलिटी से प्रभावित हैं।

एडवाइजरी जारी कर बताया गया है कि रीडर मोड, वेब सर्च, थंबनेल टैब, स्ट्रिप, सेफ ब्राउजिंग,स्क्रीन कैप्चर, विंडो डायलॉग, पेमेंट्स, एक्सटेंशन और एक्सेसिबिलिटी में मुफ्त यूज की वजह से Google क्रोम में ये वल्नरबिलिटी अभी भी मौजूद हैं। इस महीने की शुरुआत में Google ने Windows, macOS और Linux यूजर्स के लिए क्रोम 98 रिलीज करने की की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि अपडेट में कुल 27 सिक्‍योरिटी फ‍िक्‍स शामिल किए गए है ।

Google ने बताया था कि बग डिटेल्‍स और लिंक तक पहुंच को तब तक प्रतिबंधित रखा जा सकता है, जब तक कि ज्‍यादातर यूजर्स अपने सिस्टम पर क्रोम ब्राउजर को अपडेट नहीं कर लेते है ।Google Chrome को बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक अपडेट मिलते रहते हैं। यूज़र अपने Chrome और उसके बाद About Google Chrome में जाकर अपडेट को मैन्युअली डाउनलोड भी कर सकते हैं|

Related Articles

Back to top button