यदि बिजनेस में कामयाबी चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के इन वास्तु नियमों के आधार पर बनवाएं अपना ऑफिस

वास्तुशास्त्र में घर ऑफिस बिजनेस दुकान आदि के लिए वास्तु के नियमों के बारे में बताया गया है वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर, ऑफिस ,दुकान आदि के होने से स्वास्थ्य बेहतर ,आय में वृद्धि ,कार्य में सफलता और उन्नति मिलती है इन स्थानों पर जब वास्तु दोष होता है तो उसका दुष्प्रभाव बिजनेस नौकरी आदि पर भी होता है आपके बिजनेस में यदि तरक्की नहीं हो रही है यदि आपको कामयाबी नहीं मिल रही है तो आप एक बार वास्तु के उपायों को अपना कर देख सकते हैं ऐसा करने से आपको कामयाबी मिल सकती है।

see also-8 February 2022 Horoscope आज इन राशि वालों के लिए है शुभ समाचार। पूरे होंगे रुके हुए काम इसके साथ ही कुंभ राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत

आप अपने ऑफिस दुकान है फैक्ट्री में सफेद रंग का या किसी हल्के रंग का उपयोग कर सकते हैं इन रंगों से सकारात्मकता का प्रभाव होता है जो माना जाता है कि तरक्की में सहायता करते हैं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर ऑफिस दुकान या फैक्ट्री में उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है इसलिए जब भी आप अपने ऑफिस का कैश काउंटर या तिजोरी बनवाएं तो से उत्तर दिशा में ही रखें या बनवाएं इस से धन लाभ के अवसर बढ़ जाते हैं।
आपके ऑफिस में लगे हुए द्वार हमेशा अंदर की ओर खुलने चाहिए शादी खिड़की दरवाजे अलमारी सभी चीजें सही हालत में हो टूटे तथा खराब ना हो यदि टूटे या खराब है तो उनकी मरम्मत करा ले
ऑफिस में जो भी मीटिंग हॉल है उसमें आयताकार टेबल का प्रयोग करें दुकान आदि में भी ऐसी ही टेबल को प्रयोग में लाना चाहिए

see also-8 February 2022 Propose Day पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार

यदि आपको अपने बिजनेस में तरक्की चाहिए तो तरक्की के लिए आप अपनी टेबल पर श्री यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र ,क्रिस्टल वाला कछुआ , हाथी आदि को भी रख सकते हैं यह सब सुविधा के प्रतीक माने जाते हैं तथा इन्हें रखने से तरक्की के लिए सकारात्मक वातावरण बनते हैं।
कार्यस्थल पर बिजनेस  मालिक का रूम दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए जिससे बैठते समय मुंह उत्तर की ओर और हो तो उत्तम रहता है उसके ठीक पीछे एक ठोस दीवार होने चाहिए कोई कांच की दीवार है खिड़की न हो

Exit mobile version