ट्रेंडिंग

मौसम विभाग की चेतावनी- 24 घंटे के भीतर देश के इन इलाकों में होगी बारिश, पड़ेंगे ओले

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Heavy Rain in Delhi-NCR )  समेत समूचे उत्तर भारत ( Rain in North India ) में अचानक बढ़े तापमान के बाद आज यानी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिली है. बारिश की वजह से जहां तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई, वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कई इलाकों में बारिश पड़ने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार जिन इलाकों में बारिश की उम्मीद जताई गई है, उनमें बरवाला, हांसी, महम, जींद, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, बावल आदि शामिल हैं.

दो दिन के भीतर उत्तर पश्चिमी भारत में तेज या हल्की बारिश

जबकि इससे मौसम विभाग ने इससे पहले साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ और कोसली में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग के ट्वीट में दी गई जानकारी के अनुसार दो दिन के भीतर उत्तर पश्चिमी भारत में तेज या हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश

मौसम विभाग ( IMD ) ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश/बर्फबारी ( Rain in Jammu Kashmir ) के साथ मुख्य रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने  बताया, “अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश/बर्फबारी के साथ मौसम मुख्य रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.” जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गुरुवार को व्यापक रूप से मध्यम से भारी बारिश और हिमपात के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बारिश और हिमपात के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.

Related Articles

Back to top button