IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में भी शुभमन गिल नहीं जीत पाए टॉस, भारत जनवरी 2025 से लगातार 14 टॉस हार चुका है। क्या अगला मुकाबला तोड़ेगा ये रिकॉर्ड?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का मैनचेस्टर टेस्ट एक और दिलचस्प आंकड़ा लेकर आया। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो एक बार फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वह इस सीरीज में चौथी बार कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी बार टॉस नहीं जीत पाए हैं। यही नहीं, भारतीय टीम इस साल जनवरी के बाद से अब तक लगातार 14 इंटरनेशनल मुकाबलों में टॉस हार चुकी है।
शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में भी टॉस गंवा दिया
शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में भी टॉस गंवा दिया, जिससे भारत की टॉस हारने की यह लकीर और लंबी हो गई। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ गिल ही नहीं, बल्कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर कप्तान भी इस साल टॉस में किस्मत के धनी नहीं रहे। जनवरी में आखिरी बार जब भारतीय टीम ने टॉस जीता था, उसके बाद से यह लगातार एक तरफा सिलसिला बन गया है।
also read:- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने फिर इतिहास रचा, गेंदबाजों की…
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। खराब मौसम की आशंका और शुरुआती ओवरों में स्विंग के मद्देनज़र यह निर्णय उनके पक्ष में गया। वहीं शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा कि वे तय नहीं कर पाए थे कि टॉस जीतने पर क्या करना है, इसलिए टॉस हार जाना शायद उनके लिए बेहतर साबित हो।
अब जबकि सीरीज का अंतिम मुकाबला बाकी है, भारतीय टीम की निगाहें जहां जीत पर होंगी, वहीं एक दिलचस्प सवाल यह भी बना रहेगा- क्या शुभमन गिल इस बार टॉस जीतने में कामयाब होंगे? या फिर टॉस की यह हार की कड़ी आगे भी जारी रहेगी?
For More English News: http://newz24india.in



