India vs SA ODI : राहुल-पंत की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 288 रन का लक्ष्य
India vs South Africa 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य रखा है भारत को शिखर धवन-राहुल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारतीय पारी का पहला विकेट 12वें ओवर में गिरा जब मार्करम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शिखर धवन बाउंड्री पर सिसांगा मगाला को कैच दे बैठे। शिखर धवन 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Innings Break!
Half-centuries from Rishabh Pant (85) & KL Rahul (55) propel #TeamIndia to a total of 287/6 on the board.
Scorecard – https://t.co/CYEfu9Eyz1 #SAvIND pic.twitter.com/oZdNd9SFQi
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरे। कोहली अगले ही ओवर में केशव महाराज की गेंद पर कप्तान तेम्बा बावुमा को आसाना सा कैच दे बैठे। पहले वनडे में 51 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली दूसरे मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके। कोहली अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज की जाल में आसानी से फंस गए, कोहली पहली बार वनडे करियर में किसी स्पिनर के हाथों शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। वहीं ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर 40 और रविचंद्रन अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 48 रनों की साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इनके अलावा ऋषभ पंत और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
ऋषभ पंत का शानदार प्रदर्शन
दूसरे वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेली। हालांकि पंत शतक से चूक गए लेकिन दक्षिण अफ्रीका की धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत ने महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।यह उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर है।