भारत

Indian Prince Lifestyle: इन भव्य महलों में रहते हैं भारत के ये 6 राजकुमार, अपार संपत्ति के साथ कई महंगी चीजों के मालिक

देश में राजा महाराजाओं का शासन भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन आज भी इनका परिवार अस्तित्व में है और उनकी संपत्ति को संभाल रहा है. इनकी अपार संपत्ति से लेकर महंगी लाइफस्टाइल अक्सर चर्चा में रहती है.

महाराजा पद्मनाभ सिंह इस लिस्ट में सबसे ज्यादा समृद्ध और फेमस युवा भारतीय रॉयल पर्सन हैं. जब वे सिर्फ 13 साल के थे तो जयपुर के राजा का ताज पहनाया गया था और बिजनेस इनसाइडर ने 2018 में उन्हें सबसे अमीर राजा बताया था. ये एक पोलो ​प्लेयर हैं और जयपुर के सिटी पैलेस में रहते हैं.

सैफ अली खान न सिर्फ एक बॉलीवुड एक्टर ही हैं, बल्कि एक रॉयल फैमिली के सदस्य हैं. मंसूर अली खान पटौदी अंतिम नाममात्र शासक के रूप में कार्यरत थे. सैफ अली खान इसी फैमिली के वंशज हैं. ये 10 एकड़ में फैले पटौदी पैलेस में रहते हैं. इसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है.
लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ एक भव्य जीवन जीते हैं. ये उदयपुर सिटी पैलेस में रहते हैं. इन्हें दुनिया के कई देशों में ट्रैवेल करते हुए देखा जाता है. जब वे भारत में रहते हैं तो अक्सर रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू या खुली घोड़ा गाड़ी में ट्रैवेल करते हैं.
यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार मैसूर साम्राज्य के राजा और वाडियार फैमिली के शासक भव्य मैसूर महल में रहते हैं. यह संपत्ति 72 एकड़ में फैली हुई है. यदुवीर वर्तमान में मैसूर में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका निभा रहे हैं.
युवराज शिवराज सिंह जोधपुर पर शासन करने वाले राठौड़ परिवार के सदस्य और गज सिंग के पुत्र हैं. ये अपने परिवार के साथ उम्मेद भवन पैलेस में रहते हैं, जिसे इस समय ताज होटल ग्रुप को पट्टे पर दिया जा रहा है. यह 26 एकड़ में फैला हुआ है.

Related Articles

Back to top button