Instagram और Facebook Messenger इस कमाल का फीचर से अब 3D अवतार में कर पायेंगे पोस्ट
अगर आप इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर यूज करते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है जल्दी आपको मेडा की ओर से इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर एक खास फीचर मिलने वाला है हालांकि यह फीचर कुछ देशों के लिए ही इन दोनों प्लेटफार्म पर 3D अवतार के रूप में जारी किया गया है
META ने अपने फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम(Instagram) पर एक कमाल का फीचर अपडेट दिया है इस फीचर से अब आप इंस्टाग्राम स्टोरीज और डायरेक्ट मैसेज में यूजर 3डी अवतार भेज पाएंगे हालांकि अभी यह फीचर सिर्फ अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के लिए ही आया है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी देशों के यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाने वाला है कुछ इसी तरीके का बदलाव फेसबुक मैसेंजर (Facebook messanger) में भी देखने को मिलता है। पढ़िए इस नए फीचर के बारे में…
कंपनी के इस फीचर में आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी किसी भी स्टोरी को पोस्ट करने के दौरान 3D ग्रैफिक्स का यूज़ कर पाएंगे इसमें कई फेमस कैरक्टर्स के 3d अवतार जोड़े गए हैं कैरेक्टर के अलावा भी इसमें कई दूसरी चीजों को 3D लुक देने की कोशिश की है इंस्टाग्राम के इस feature को आप फेसबुक मैसेंजर में भी इस्तेमाल कर पाएंगे । वहां भी आपको कई 3D स्टीकर और इलुस्ट्रेशंस (illustations) मिलेंगे
मेटा इस तरह के 3d कैरक्टर भविष्य के प्रोजेक्ट मेंटावर्स को ध्यान में रखकर रिलीज कर रही है। 3D feature अवतार के अलावा मेटा (meta) अपने इंस्टाग्राम के लिए और भी कई फीचर पर काम कर रहे हैं इसी क्रम में रिएक्शन के लिए नए स्टीकर्स, इमोजीस और इंस्टाग्राम रील्स के लिए use as templates फीचर्स के साथ ही 24 घंटे के लिए स्टेटस शो करना और अनेक फीचर्स भी शामिल है इन सभी पर फ़िलहाल टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही यह फीचर यूजर्स के लिए आ जाएंगे