भारत

IPL Auction : आर्यन खान,सुहाना खान और जाह्नवी मेहता की साथ में फ़ोटो वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के लिए खिलाड़ीयो की नीलामी आज शुरू हो चुकी है ।बेंगलुरु में होने वाला इस मेगा-इवेंट से पहले, आयोजकों ने चेन्नई में प्री-नीलामी ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया। इस सत्र में जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे अधिक अपनी ओर खिचा था वह है , सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वहाँ पे उपस्थिति।

शाहरुख खान , जो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक भी हैं, उनका प्रतिनिधित्व उनके बेटे आर्यन और बेटी सुहाना खान ने किया। इस मेगा इवेंट से आर्यन की कुछ तस्वीरें अब इंटरनेट पर धूम मचाने के साथ – साथ वायरल भी हो रही हैं। पूरे ऑक्शन अपने अच्छे व्यवहार और लुक के साथ, स्टार किड ने प्रशंसकों को मनमोह लिया था ।

इवेंट की वायरल तस्वीरों में आर्यन और सुहाना केकेआर टेबल पर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता, भरत अरुण, एआर श्रीकांत और अन्य के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के सामने आने के बाद, आर्यन के कई प्रशंसकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल को लिया और उनके लिए सभी अच्छी बातें लिखीं।

वहीं उनके एक फैन ने लिखा, ‘#AryanKhan और #SuhanaKhan #IPLAuction का हिस्सा होंगे. आईपीएल नीलामी को लेकर अब उत्साह पहले से ज्यादा बढ़ गया’, एक अन्य ने लिखा, ‘आपको वहां देखकर अच्छा लगा आर्यन खान’। एक्ट्रेस जूही चावला ने भी वायरल हो रही तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘केकेआर के दोनों बच्चों आर्यन और जाह्नवी को ऑक्शन टेबल पर देखकर बहुत खुशी हुई’।

आपको बता दे की आर्यन खान ड्रग केस के चलते जेल से छूटने के बाद पहली बर किसी इवेंट में नज़र आए है । पिछला साल आर्यन खान के लिए काफ़ी मुश्किल भरा था । ड्रग्स केस में उनकी हृदयरोगियों के बाद उनके पिता सूपर्स्टार शाहरुख़ खान को काफ़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा था । उमीद करते है की इस सीज़न आर्यन की एंट्री से उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर को तैयार करने में काफ़ी मदद होगी ।

Related Articles

Back to top button