ट्रेंडिंगभारत

IPL Mega Auction 2022 Updates : इंदौर केआवेश बने सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेअर

IPL Mega Auction 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग का बेंगलुरु में दो दिवसीय मेगा आक्शन चल रहा है । आज ऑक्शन के पहले दिन शनिवार को कुल 600 खिलाड़ियों में से 161 की बोली लगी। जहां एक ओर कैप्ड खिलाड़ियों में ईशान किशन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, और हर्षल पटेल उम्मीद के अनुसार महंगे रहे, वहीं इंदौर के आवेश खान, राहुल तेवतिया, राहुल त्रिपाठी,शाहरुख खान, अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी ऑक्शन में सबको चौका दिया ।

वही ऑक्शन के दौरान 20 लाख के बेस प्राइस वाले भारतीय युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को खरीदने के लिए चेन्नई और लखनऊ की टीमों में होड़ सी लगी रही ।बाद में मुंबई और दिल्ली की टीमों ने भी आवेश में अपनी दिलचस्पी दिखाई। अंत में लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ में आवेश को खरीदा। इसी के साथ आवेश खान सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। कानपुर के अंकित राजपूत को 50 लाख में लखनऊ ने खरीदा है ।

वही इशान पोरेल को 25 लाख में पंजाब ने ,तुषार देशपांडे को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा है । इस टूर्नामेंट में दो नयी टीम हिस्सा लेने वाली है ।लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई फ्रेंचाइजी इस बार आईपीएल में अपना पदार्पण कर रही है । इस मेगा ऑक्शन में पहले 590 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, मगर अब कुल 600 खिलाड़ियों की होगी।राहुल तेवतिया को खरीदने के लिए में गुजरात और ने होड़ दिखाई दी। आरसीबी ने भी अपनी रुचि दिखाई और अंत में गुजरात ने 9 करोड़ में उन्हें खरीदा है ।

40 लाख के बेस प्राइस वाले कमलेश नागरकोटी को दिल्ली ने 1.10 करोड़ में खरीदा है।शिवम मावी को खरीदने को लेकर शुरूवात में आरसीबी और कोलकाता की टीमों में होड़ दिखी। अंत में कोलकाता ने 7.25 करोड़ में खरीदा है ।आईपीएल की नीलामी का को दूसरा दिन रहेगा देखा ही रहेगा की आगे कौन-कौन से खिलाड़ियों पे टीमें अपना दाव लगाएँगी।

Related Articles

Back to top button