नीरज घायवान निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ को टोरंटो और कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिली बड़ी तारीफ, जानें इस इमोशनल कहानी और स्टारकास्ट के बारे में पूरी जानकारी।
नेशनल अवार्ड विजेता निर्देशक नीरज घायवान की नई फिल्म ‘होमबाउंड’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 26 सितंबर 2025 को भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘होमबाउंड’ को मिल रही है ग्लोबल तारीफ
होमबाउंड को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) और कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में दिखाया गया, जहां इसे दर्शकों और आलोचकों से भरपूर वाहवाही मिली। फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शकों ने इस पर नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं।
फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज की घोषणा फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नए पोस्टर के साथ की, जिसमें स्पष्ट रूप से रिलीज डेट ‘26 सितंबर’ लिखी हुई थी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “कोई भी एहसास आखिरी नहीं होता। होमबाउंड 26 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।”
View this post on Instagram
‘होमबाउंड’ की कहानी और स्टारकास्ट
‘होमबाउंड’ की कहानी उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोनों पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं और उन्हें यकीन है कि पुलिस की वर्दी पहनने से उन्हें समाज में वह सम्मान मिलेगा जो हमेशा से उनसे छुपा रहा। लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, चुनौतियां और दबाव उनके रिश्ते और इरादों की कसौटी पर खड़े होते हैं।
also read:- अंकिता लोखंडे पर टूटा दुखों का पहाड़, पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती
इस फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईशान के अभिनय को खास तौर पर फिल्म में उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जा रहा है।
निर्देशक और प्रोडक्शन
नीरज घायवान की इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। नीरज घायवान ने पहले भी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मसान’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीता है, और ‘होमबाउंड’ में भी उनकी कहानी कहने की कला देखने को मिलेगी।
रिलीज का इंतजार खत्म, 26 सितंबर को देखें ‘होमबाउंड’
‘होमबाउंड’ अपने गहरे इमोशनल और सामाजिक विषय के कारण दर्शकों के दिलों को छूने वाली फिल्म साबित होगी। 26 सितंबर से यह फिल्म पूरे भारत और दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फैंस अब अपनी सीटें बुक कर सकते हैं और इस फिल्म का अनुभव सिनेमाघरों की बड़ी स्क्रीन पर कर सकते हैं।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



