https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
गुजरातराज्य

इसुदान गढ़वी: गुजरात में बेलगाम शराब और ड्रग्स बेचे जा रहे हैं, छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और कानून-व्यवस्था नाम मात्र की रह गई है

पुलिस का उपयोग केवल किसानों को कुचलने के लिए किया जा रहा है: इसुदान गढ़वी

राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात में इस समय जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है। पिछले दस दिनों में गांधीनगर, भावनगर और इससे पहले राजकोट के आटकोट में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। इसुदान गढ़वी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म की घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक उपवास किया था और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भी लिखा था। यदि गुजरात के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों में थोड़ी भी संवेदनशीलता है, तो गुजरात में हुई इन घटनाओं के मुद्दे पर भी एक दिन का प्रतीकात्मक उपवास करें और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर गुजरात को फिर से शांतिप्रिय राज्य बनाएं।

इसुदान गढ़वी ने आगे कहा कि गुजरात में खुलेआम शराब और ड्रग्स बेचे जा रहे हैं, मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं । पुलिस का उपयोग केवल किसानों को कुचलने के लिए किया जा रहा है। अडानी और बिजली कंपनियों द्वारा किसानों के खेतों में लाइनें बिछाने के विरोध में जब 5000 से अधिक किसान एकत्र हुए, तब भाजपा के इशारे पर पुलिस ने माताओं, बहनों और बेटियों पर लाठीचार्ज किया। इसुदान गढ़वी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं, उनके व्यवसायों और चहेते उद्योगपतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के पास समय है, लेकिन दूसरी ओर फूल जैसी मासूम बच्चियां कुचली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात को बिहार जैसी स्थिति में धकेल दिया गया है। गुजरात में हजारों करोड़ रुपये के ड्रग्स पकड़ा जाता है, तो जो नहीं पकड़ा गया उनकी मात्रा कितनी होगी? जिन शहरी लोगों ने भाजपा को वोट दिया, उन्हीं शहरी लोगों के बेटे-बेटियों को भाजपा ड्रग्स के दलदल में धकेल रही है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि भाजपा के इस जंगलराज से आपको मुक्ति पानी होगी। नहीं तो हालात ऐसे आ जाएंगे कि अगर हमारे घर में एक ही बेटा या बेटी होगा, तो वह भी भाजपा की वजह से ड्रग्स की लत में फंस जाएगा, और भाजपा के नेताओं को इससे बेतहाशा कमाई भी हो रही है।

also read:- गुजरात: कल AAP का प्रतिनिधिमंडल किसानों के मुद्दों पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा

ड्रग्स के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछते हुए इसुदान गढ़वी ने कहा कि मुंद्रा पोर्ट पर 20,000 करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा गया, लेकिन इस मामले में किससे पूछताछ हुई? ड्रग्स कहां से आया, कैसे आया? क्या उद्योगपतियों और भाजपा नेताओं का इसमें कोई संबंध तो नहीं है कि पोर्ट और एयरपोर्ट के जरिए ड्रग्स की तस्करी की जा रही है? ड्रग्स यहां पहुंच रहा है, इसका मतलब साफ है कि केंद्र सरकार और गुजरात की भाजपा सरकार की सरपरस्ती में ही यह ड्रग्स यहां तक पहुंच रहा है, वरना किसी की ताकत नहीं कि शराब की एक बोतल की भी तस्करी कर सके। मुझे लगता है कि भाजपा ने यह साजिश रची है कि “मध्यम वर्ग के बेटे पढ़-लिखकर नौकरी और धंधों की मांग करेंगे, उससे बेहतर है उन्हें ड्रग्स की लत लगा दी जाए, ताकि न वे नौकरी मांगें और न ही रोजगार की मांग करे।” भाजपा नेता ड्रग्स के जरिए हजारों करोड़ की संपत्ति इकट्ठा कर सकें, इसी उद्देश्य से यह साजिश रची गई है। मैं जनता से फिर भी अनुरोध करता हूं कि जो लोग “भाजपा-भाजपा” और “मोदी-मोदी” करते हैं, वे उनका असली चेहरा पहचान लें, नहीं तो पांच-दस साल बाद हालात ऐसे हो जाएंगे कि आपका एकमात्र बेटा या बेटी ड्रग्स के दलदल में फंस जाएगा और आप उसे तड़पता हुआ देखते रह जाएंगे।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button