ट्रेंडिंगमनोरंजन

जैकलीन फर्नांडिस और माइकल मरून का म्यूजिक एल्बम बढ़ा रहा है दिलों की धड़कन

जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकेे आनेवाले म्यूजिक एल्बम का टीजर शेयर किया है। ‘मुड़ मुड़ के’’ का टीजर शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा की आप के साथ अपने आने वाले म्यूजिक एल्बम का टीजर शेयर कर रही हूँ। इसमें मेरे साथ वन एंड ओनली मिकेल  मोरेनेहैं।

जैकलीन के साथ इस म्यूजिक एलबम में 365 डेज़ मूवी के एक्टर मिकेल  मोरेने नजर आएंगे। मिकेल  मोरेनेइटैलियन एक्टर सिंगर मॉडल और फैशन डिजाइनर है। वे इटालियन और पॉलिश फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें 2020 में आई उनकी फ़िल्म 365 डेज़ मैं लोगों ने खूब पसंद किया था। एक साक्षात्कार में, मिकेल मोरोने ने कहा, क‍ि  “मुझे चुनौतियां पसंद हैं और यह एल्बम मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था,इसे करके मैं काफी एक्साइटेड हूँ। भारत में डेब्यू करने जा रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि यहाँ मुझे लोगों का प्यार मिलेंगा ।”

एल्बम के टीजर में एक्शन के साथ रोमेंटिक सीक्वेंस भी देखने को मिल रहा है। इस एलबम के टीजर में ही दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है। तभी तो जैकलीन के पोस्ट पर उनके फैंस ने हार्ट के इमोजी और तारीफ के पोस्ट की झड़ी लगा दी है। इसके पहले बादशाह के साथ जैकलीन ने गेंदा फूल गाने में काम किया था जो काफी हिट रहा था। यही नहीं बिग बॉस फेम आसि‍म रियाज के साथ अमिताभ बच्चन के फेमस सॉन्ग ‘मेरे अंगने में’ के रीमेक वीडियो में भी उन्होंने काम किया है। जैकलीन के अब तक के म्यूजिक वीडियो को उनके फैंस ने बेहद सराहा है। आप दर्शकों को उनकी इस एल्बम का बेसब्री से इंतजार है।

वहीं जैकलीन की आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 2022 में उनकी कई फ़िल्में आने की उम्मीद है जिसमें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित बच्चन पाण्डे राम सेतु सलमान के साथ डान्सिंग डैड के अलावा अटैक विक्रांत रोना मूवी शामिल हैं।

‘मुड़ मुड़ के’ गाना टोनी कक्कड़ ने बनाया है और नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। टोनी कक्कड़ के गानों का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। टोनी के साँग युवाओं को ज्यादा भाते हैं। टोनी और नेहा की जोड़ी पहले भी कई हिट एल्बम दे चुकी है। पिछले दिनों उनका गाना गोवा वाले बीच में काफी फेमस हुआ था।

यह ऐल्बम 12 फरवरी को रिलीज होने वाला है।

Related Articles

Back to top button