
जापान ओपन 2025: टोक्यो में शुरू हो रहे जापान ओपन 2025 सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की प्रमुख उम्मीदें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी, पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन पर टिकी हैं। भारतीय खिलाड़ियों का लक्ष्य इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर खिताबी सूखे को समाप्त करना है और अपनी फॉर्म को फिर से मजबूती देना है।
सात्विक-चिराग की जोड़ी का खिताबी सूखा खत्म करने का मिशन
सात्विक-चिराग जोड़ी इस सत्र में अब तक तीन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। जनवरी में मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद उन्होंने चोट और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते कुछ समय के लिए बाहर रहने के बाद वापसी की है। इंडोनेशिया ओपन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद अब उनका फोकस जापान ओपन में बेहतर प्रदर्शन कर खिताबी सूखा खत्म करने पर है। इस बार वे अपने अभियान की शुरुआत कोरिया के कांग मिन ह्युक और की डोंग जू के खिलाफ करेंगे।
लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू की वापसी पर नजर
लक्ष्य सेन इस सत्र में संघर्ष करते हुए कई बार पहले दौर में बाहर हुए हैं। उनका इस वर्ष का सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑल इंग्लैंड ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना रहा है। हाल ही में उन्होंने इंडोनेशिया ओपन में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी शी यू की के खिलाफ कड़ी टक्कर दी थी, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद जगी है। जापान ओपन में लक्ष्य सेन का पहला मुकाबला चीन के वांग झेंग जिंग से होगा।
also read:- रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान,…
वहीं, 16वीं रैंकिंग वाली पीवी सिंधू इस साल निराशाजनक प्रदर्शन कर चुकी हैं। अभी तक उन्होंने चार बार पहले दौर और तीन बार दूसरे दौर में ही टूनामेंट से बाहर होना पड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनवरी में इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना था। जापान ओपन में सिंधू का सामना कोरिया की सिम यू जिन से होगा, जहां वह अपनी फॉर्म सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होंगी।
भारतीय अन्य खिलाड़ियों की चुनौती
महिला सिंगल्स में उन्नति हुड्डा, जिन्होंने इस साल ताइपे ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, पहली बार थाईलैंड की सातवीं वरीय पोर्नपावी चोचुवोंग का सामना करेंगी। वहीं अनुपमा उपाध्याय का सामना भारतीय रक्षिता रामराज से होगा।
पुरुष युगल में हरिहरन अम्साकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासाबापथी को कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सियो सेउंग जे से मुकाबला करना होगा। महिला युगल में कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी और पांडा बहनों रुतपर्णा-श्वेतपर्णा की जोड़ी भी अपना दमखम दिखाने उतरेगी।
For More English News: http://newz24india.in