Jharkhand: गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने किया सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ, पहले चरण में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास
Jharkhand: सकल नामांकन अनुपात (GER) में वृद्धि के उदेश्य से आवश्यकता के आधार पर विनोबाभावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग अंतर्गत गिरिडीह जिले के गांडेय विधान सभा क्षेत्र में महिला महाविद्यालय, बेंगाबाद, गिरिडीह के निर्माण किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज माननीय गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने किया।
इसमें Academic-Cum-Admin Block, 100 Beded Hostel, 1BHK Quarter (Staff Quarter, Principal Quarter, Road, Parking, Drain, Horticulture & Site Leveling, External Electrification with street Lighting, CCTV Surveillance & UPS, Underground Tank for Fire Fighting, Boundary wall and Retaining Wall, Gate with Guard room, Lift and Furniture को शामिल करते हुये निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
महिला महाविद्यालय, बेंगाबाद, गिरिडीह के निर्माण कार्य की राशि रू 43,86,16,000/- (तेतालीस करोड़ छियासी लाख सोलह हजार रूपये) मात्र है।
महाविद्यालय का निर्माण कार्य 3000 छात्राओं की क्षमता (04 वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत) को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है।
सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह की स्थापना झारखण्ड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम-2024 (झारखण्ड अधिनियम संख्या-06, 2024) के द्वारा की गई है तथा इसे अधिसूचना सं० एल०जी०-03/2024-34-लेज0-दिनांक-31.05.2024 के द्वारा अधिसूचित किया गया है।
सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय का मुख्यालय गिरिडीह में है तथा उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल अंतर्गत गिरिडीह एवं कोडरमा जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों इस विश्वविद्यालय के अधिकारिता क्षेत्र में लाया गया है।
सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह के अधिकार क्षेत्र ( गिरिडीह एवं कोडरमा जिले) में कुल 04 अंगीभूत महाविद्यालय एवं 09 डिग्री / मॉडल / महिला महाविद्यालयों की स्थापना की गई है।
भविष्य में गिरिडीह एवं कोडरमा ज़िले में नये महाविद्यालय का निर्माण होने पर ये सभी सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह के अन्तर्गत आयेंगे।
वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह के संचालन हेतु पदों के सृजन की कार्रवाई की जा रही है।
विभागीय पत्रांक 173/ बजट दिनांक 06-09-2024 के द्वारा सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह के लिए चिन्हित भूमि के चाहरदीवारी के निर्माण कार्य हेतु राशि रू० 3,09,11,500 की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Source: http://prdjharkhand.in