
IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाने वाले जितेश शर्मा ने विदर्भ छोड़कर बड़ौदा की टीम जॉइन कर ली है। जानिए क्यों लिया ये बड़ा फैसला और अब उनके करियर में क्या बदलाव आएंगे।
IPL 2025 में RCB की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आगामी घरेलू सीजन से पहले अपनी रणजी टीम बदलने का बड़ा फैसला लिया है। इस निर्णय ने भारतीय घरेलू क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
बड़ौदा के लिए खेलेंगे जितेश शर्मा
जितेश शर्मा अब बड़ौदा क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए हैं। खबरों की मानें तो वो काफी समय से बड़ौदा से जुड़ने की योजना बना रहे थे। बड़ौदा के कप्तान और उनके RCB साथी क्रुणाल पांड्या के साथ उनकी गहरी दोस्ती इस निर्णय का एक बड़ा कारण मानी जा रही है। दोनों खिलाड़ियों की केमिस्ट्री मैदान पर शानदार रही है, और अब वे घरेलू स्तर पर भी एक साथ नजर आएंगे।
विदर्भ में नहीं मिले पर्याप्त मौके
31 वर्षीय जितेश शर्मा विदर्भ क्रिकेट टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें वहां पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। वह टीम के कप्तान अक्षय वाडकर के बैकअप के रूप में ही सीमित रह गए थे। इस निराशाजनक स्थिति के कारण उन्होंने टीम बदलने का फैसला लिया।
IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन
IPL 2025 में जितेश शर्मा ने RCB के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को उनका पहला खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स ने सभी का ध्यान खींचा। अब वह इस फॉर्म को घरेलू क्रिकेट में भी जारी रखना चाहते हैं।
also read:- ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज टेस्ट: टूट गया 1888 का शर्मनाक…
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पक्की जगह बनाने की कोशिश
जितेश शर्मा ने अब तक केवल 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें लाल गेंद क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। अब बड़ौदा के साथ वह अधिक मौके पाकर अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे।
RCB के एक और खिलाड़ी ने बदली टीम
जितेश शर्मा के अलावा RCB के एक और खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने भी टीम बदली है। वह अब त्रिपुरा की टीम से खेलते नजर आएंगे। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में स्वप्निल ने उत्तराखंड के लिए 5 मैचों में 18 विकेट झटके थे।
For More English News: http://newz24india.in