आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र आज उत्तर प्रदेश के कासगंज में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि प्रदेश में साल 2017 के बाद से प्रत्येक विकास कार्य बहुत तेजी से हुआ है। मोदी जी ने ये भी ऐलान किया कि अयोध्या में लताजी के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जब राम मंदिर बन जायेगा तब श्रद्धालु गण भी उसी चौराहे से निकलेंगे तो लता जी पर उन्हें गर्व होगा और वो उन्हें याद भी करेंगे |कासगंज रैली में उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। उन्होंने भी प्रधानमंत्री मोदी की बात में हाँ मिलते हए कहा कि “अयोध्या मे राम जन्मभूमि की तरफ जाने वाले शहर के एक प्रमुख चौराहे का नाम भी भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर होना चाहिए। ये हमारा संकल्प है।हम इस रूप में लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इस मौके पर उमड़ी विशाल भीड़ को पीएम ने संबोधित करते हुए , उनको इस डबल इंजन सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यो और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया , साथ में वहाँ की जनता का आभार व्यक्त भी किया। पीएम मोदी कहा कि कल ही यूपी में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में अपने अपने घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है जिससे यूपी के विकास को आगे बढाया जा सके ।
कासगंज रैली में जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि “विभिन्न ज़िलों से आये इस जनसैलाब ने डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद देने का कार्य किया है ,मेरी नज़र जहां तक जा रही है वहाँ लोग ही लोग नज़र आ रहे है “।उन्होंने विपक्ष पे हमला बोलते हुए कहा कि “परिवारवादियों ने अपने अपने घर, तिजोरी तो भरी मगर कभी गरीब की चिंता नहीं की। गरीब का जीवन आसान बनाना, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज के समय चाहते हैं”।